
13 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराकर अपने हार के सिलसिले को खत्म किया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के मुंह से जीत छीन लिया। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली के सामने जीत के लिए 206 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। रन चेज के दौरान 12वें ओवर तक दिल्ली की पकड़ इस मैच पर बनी हुई थी। लेकिन करुण नायर के आउट होते ही दिल्ली की पारी लडखड़ा गई और कर्ण शर्मा और मिचेल सैंटनर की जोड़ी ने पांच विकेट लेकर मुंबई की मैच में वापसी करवाई।
बल्लेबाजों पर फूटा अक्षर पटेल का गुस्सा
एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स आसानी से इस मैच को अपने नाम कर लेगी। लेकिन अंत में उन्हें 12 रन से मैच गंवाना पड़ा। मैच हारने के बाद जाहिर तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान काफी निराश नजर आए। मैच के बाद अक्षर पटेल ने मध्यक्रम में बल्लेबाजों के खराब शॉट सिलेक्शन को हार का जिम्मेदार माना। अक्षर पटेल ने कहा यह मैच उन्होंने जीत लिया था। उनका मानना है कि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने कुछ खराब शॉट खेले और आसानी से विकेट गंवाए। यही कारण है कि एक ओवर शेष रहते 12 रन से हार गए, फिर भी वह जीत सकते थे। ऐसा हर बार नहीं हो सकता कि निचले क्रम के खिलाड़ी टीम को मैच जिताए। कभी-कभी होता है जब आप गलत शॉट खेलते हैं, इसलिए उन्हें नहीं लगता कि इसके बारे में बहुत ज्यादा सोचने का कोई मतलब है।
अक्षर पटेल ने की स्पिनर्स की तारीफ
दिल्ली की पिच पर मुंबई से मिले 205 रन के टारगेट को लेकर अक्षर पटेल ने कहा, उन्हें लगा कि 205 रन का लक्ष्य शानदार था क्योंकि यह अच्छी पिच थी और ओस भी आ रही थी। उन्होंने फील्डिंग में कुछ गलतियां की। अगर कैच नहीं छूटते तो टारगेट और कम रहता। इंपैक्ट सब के रूप में करुण नायर ने शानदार खेला दिखाया। अक्षर ने स्पिन गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, उन्हें अपने तीनों स्पिनरों को गेंदबाजी करने से आत्मविश्वास मिलता है। तीनों में से दो पावरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। कुलदीप इस सीजन में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। जब भी उन्हें विकेट की जरूरत होती है,वह कुलदीप के पास जाते हैं। उन्हें लगता है कि आज बहुत सारी अच्छी चीजें हुईं, उन्हें बस इस मैच को भूलकर आगे बढ़ना होगा।
यह भी पढ़ें
DC vs MI मैच में लगी रनआउट की हैट्रिक, IPL में पहली बार देखने को मिला ऐसा नजारा, देखें वीडियो
17 साल के युवा बल्लेबाज की CSK की स्क्वाड में एंट्री, IPL के बीच में अचानक खुली किस्मत