Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिल्ली की हार के बाद नए कप्तान अक्षर पटेल ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, दिया बड़ा बयान

दिल्ली की हार के बाद नए कप्तान अक्षर पटेल ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, दिया बड़ा बयान

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को आरसीबी के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके कारण उन्हें अंक तालिका में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : May 13, 2024 0:03 IST, Updated : May 13, 2024 0:03 IST
Axar Patel
Image Source : PTI अक्षर पटेल

दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 में आरसीबी की यह लगातार पांचवीं जीत है। उनकी टीम ने खराब शुरुआत के बाद दमदार कमबैक कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मुकाबले में पहली पारी में फील्डिंग के दौरान बेहद खराब प्रदर्शन किया। जिसके कारण उनकी टीम को भारी नुकासान का भी सामना करना पड़ा और उनके इन गलतियों का फायदा आरसीबी के बल्लेबाजों ने उठाया और उन्होंने इस मैच में काफी अच्छा स्कोर बना डाला। आपको बता दें कि ऋषभ पंत पर लगे एक मैच के बैन के कारण दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अक्षर पटेल को अपना कप्तान बनाय था। इस मैच में हार के कारण अक्षर काफी निराश नजर आए।

क्या बोले अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने भी हार के बाद टीम की फील्डिंग को लेकर बात की और उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने इस मैच में जो कैच छोड़े हैं। उसके कारण उन्हें नुकसान हुआ। अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा कि छोड़े गए कैच ने हमें नुकसान पहुंचाया। आरसीबी को 150 रन के स्कोर तक रोका जा सकता था। इसके बाद टीम की खराब बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए अक्षर ने कहा कि जब आप पावरप्ले में चार विकेट खो देते हैं, तो आप हमेशा खेल का पीछा कर रहे होते हैं। 160-170 बराबर स्कोर होता। 

पिच को लेकर पटेल ने कहा कि पिच दो गति वाली थी। कुछ गेंद फिसल रहे थे, वहीं कुछ थाम कर बल्ले पर आ रहे थे। इस मैच में दिल्ली के दो खिलाड़ी रनआउट हुए। उस पर अक्षर पटेल ने कहा कि जब आपके मुख्य खिलाड़ी रन आउट हो जाते हैं और आप पावरप्ले में चार खो देते हैं, तो आप खेल में काफी पीछे हो जाते हैं। कुछ भी हो सकता है, लेकिन इतना आगे का नहीं सोचा है।

कैसा रहा मैच का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जहां आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए। आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह स्कोर कम सा ही लग रहा था, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और उन्होंने एक के बाद एक शानदार स्पेल के दमपर दिल्ली कैपिटल्स को 19.1 ओवर में 140 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। 

यह भी पढ़ें

RCB ने दोहराया साल 2009 और 2016 वाला कमाल, जीत से Points Table में इस नंबर पर पहुंची टीम

RCB की टीम ने जीता लगातार 5वां मैच, चेन्नई सुपर किंग्स समेत इन टीमों की टेंशन बढ़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement