भारत ने बांग्लादेश को चटोग्राम टेस्ट में 188 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में जहां चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शतक लगाकर सुर्खियां बटोरीं। वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खूब छकाया। अक्षर पटेल ने इस मुकाबले में कुल 5 विकेट झटके। दूसरी पारी में वह टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे और उन्होंने 77 रन देकर 4 विकेट झटके।
अक्षर पटेल के करियर का यह महज 7वां टेस्ट था और अब तक वह कुल 44 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अगर बात करें तो करियर के शुरुआती सात मैचों में अब अक्षर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने दिग्गज रविचंद्रन अश्विन, स्टार ऑलराउंड रवींद्र जडेजा, स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह समेत सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। उनसे पहले इस मामले में 43 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन टॉप पर थे लेकिन अक्षर अब इस मामले में सबसे आगे निकल गए हैं।
शुरुआती 7 टेस्ट में सर्वाधिक विकेट (भारतीय गेंदबाज)
- अक्षर पटेल- 44 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन- 43 विकेट
- नरेंद्र हिरवानी- 42 विकेट
- एस. श्रीसंत- 35 विकेट
- रवींद्र जडेजा- 35 विकेट
- जसप्रीत बुमराह- 34 विकेट
अक्षर पटेल ने उठाया मौके का फायदा
आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण टीम से बाहर हैं। उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है। अक्षर ने हमेशा की तरह इस बार भी टेस्ट क्रिकेट में इसे शानदार तरीके से भुनाया। उनके नाम सिर्फ 7 टेस्ट मैच में अभी तक पांच बार 5 विकेट हॉल और एक बार मैच में 10 विकेट लेने की उपलब्धि दर्ज हो चुकी है। अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2021 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जडेजा और अश्विन की जोड़ी के चलते उन्हें लगातार मौका नहीं मिल पाता है लेकिन जब भी उन्हें जगह मिलती है तो रेड बॉल से वह अच्छा करते नजर आए हैं।