Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: अक्षर पटेल ने दिखाई गजब की फुर्ती, इमाम उल हक को किया रन आउट, देखें वीडियो

IND vs PAK: अक्षर पटेल ने दिखाई गजब की फुर्ती, इमाम उल हक को किया रन आउट, देखें वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल ने अपनी एक शानदार रनआउट से इमाम उल हक को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लगभग दो साल बाद वापसी कर रहे इमाम इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके।

Written By: Hitesh Jha
Published : Feb 23, 2025 15:48 IST, Updated : Feb 23, 2025 16:03 IST
Axar Patel
Image Source : GETTY अक्षर पटेल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बाबर आजम और इमाम उल हक ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी, लेकिन 10 ओवर के अंदर पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

अक्षर पटेल का सटीक थ्रो

इस मैच में अक्षर पटेल ने अपनी एक शानदार थ्रो से इमाम उल हक को रनआउट किया। इस रनआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल पाकिस्तान की पारी के 10वें ओवर की दूसरी पर इमाम उल हक ने मिड ऑन की तरफ हल्के हाथों से शॉट खेलकर सिंगल चुराने की कोशिश की। लेकिन ये चालाकी उनके ऊपर ही भारी पड़ गई। मिड ऑन पर मौजूद अक्षर पटेल ने गेंद को जल्दी से पकड़ कर स्टंप की तरफ थ्रो करते हुए उनको शानदार अंदाज में रन आउट किया। इमाम 26 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए।

हार्दिक ने दिलाई भारत को पहली सफलता

इस मैच में भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर बाबर को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया। बाबर इस मैच में अच्छी लय में दिख रहे थे। उन्होंने अपनी 23 रनों की पारी में पांच चौके लगाए। लेकिन इसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। अब यहां से ये देखना दिलचस्प होगा कि, यहां से पाकिस्तान की टीम भारत के सामने कितने रनों का लक्ष्य रखती है।

IND vs PAK: इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव। 

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

यह भी पढ़ें

IND vs PAK: टीम इंडिया को सपोर्ट करने दुबई पहुंचा ये खास खिलाड़ी, स्क्वॉड का नहीं है हिस्सा

मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में किया ऐसा काम, टूटते टूटते बचा चैंपियंस ट्रॉफी का ये विश्व कीर्तिमान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement