Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिल्ली के लिए आसान नहीं आगे की राह, खुद कप्तान ही हो रहे हैं नाकाम

दिल्ली के लिए आसान नहीं आगे की राह, खुद कप्तान ही हो रहे हैं नाकाम

अक्षर पटेल ने अभी तक इस सीजन के आईपीएल में एक भी विकेट नहीं लिया है और खूब रन भी खर्च किए हैं। साथ ही वे बल्लेबाजी में भी कोई कमाल दिखाने में नाकाम रहे हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Apr 15, 2025 17:27 IST, Updated : Apr 15, 2025 17:27 IST
axar patel
Image Source : PTI अक्षर पटेल

दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल के आईपीएल में शानदार आगाज किया था। टीम ने शुरुआत के चार में से चार मैच जीतकर अंक तालिका में नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा कर लिया था। लेकिन इसके बाद पांचवें मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इसी का नतीजा ये रहा कि टीम अब पहले से खिसक कर दूसरे नंबर पर आ पहुंची है। हालांकि अभी भी टीम प्लेऑफ की तगड़ी दावेदार है। लेकिन ये भी सच है कि उसके लिए आगे की राह आसान तो नहीं होने वाली। टीम के कप्तान यानी अक्षर पटेल भी उस तरह का प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं, जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही है। 

अक्षर पटेल ने इस साल के आईपीएल में अभी तक नहीं लिया एक भी विकेट

दिल्ली ने इस साल के अब तक खेले गए पांच में से चार मुकाबले अपने नाम किए हैं। टीम को केवल मुंबई इंडियंस से ही हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले दिल्ली ने एलएसजी, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स और आरसीबी को मात देने में कामयाबी हासिल की है। आठ अंक लेकर टीम इस वक्त अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। हालांकि खास बात ये है कि अक्षर पटेल अभी तक अपनी टीम के लिए एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। अक्षर पटेल की गिनती टॉप ऑलराउंडर्स में होती है। वे पहले गेंदबाज हैं और उसके बाद बल्लेबाज। अक्षर पटेल ने अब तक खेले गए सभी मैचों में कम या ज्यादा गेंदबाजी की है, लेकिन वे एक भी विकेट नहीं निकाल पाए हैं। साथ ही वे रन भी खूब लुट रहे हैं। 

बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं अक्षर पटेल

बल्लेबाजी की बात की जाए तो अक्षर पटेल ने पहले मैच में एलएसजी के खिलाफ 22 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे मैच में हैदराबाद के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। तीसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उन्होंने 21 रन बनाए और आरसीबी के खिलाफ केवल 15 रन की पारी खेली। आ​खिरी मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वे केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। अब अगले मैच में उनका सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है। ये मैच भी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जो दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड है। 

अक्षर पटेल को गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दिखाना होगा अपना कमाल

राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी काफी नीचे चल रही है। टीम ने अब तक खेले गए छह मैचों में से केवल दो में ही जीत दर्ज की है। उसके पास केवल दो अंक हैं और टीम इस वक्त अंक तालिका में आठवें नंबर पर है। राजस्थान को अगर अपनी प्लेऑफ की संभावनाओं को जीवित रखना है तो उसे अगला मैच जीतना ही होगा। अब अक्षर पटेल के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होने वाली है। टीम जब जीत के रथ पर सवार रहती है तो छोटी छोटी चीजें छिप जाती हैं, लेकिन हार के बाद वे उजागर होने लगती हैं। ऐसे में कप्तान अक्षर पटेल बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपनी टीम के लिए क्या योगदान दे सकते हैं, ये देखना​ दिलचस्प होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement