भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में तेज गेंदबाज आवेश खान को भी जगह मिली थी, जिनको अब टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए रिलीज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टॉस के बाद अपने ट्वीट के जरिए दी। भारतीय टीम पहले टेस्ट में तीन स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है।
आवेश अब रणजी में दिखेंगे खेलते हुए
हैदराबाद पिच पर स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने तीसरे तेज गेंदबाज को खिलाने की जरूरत नहीं समझी और इसी कारण आवेश को रिलीज करने का फैसला लिया गया। अब वह रणजी ट्रॉफी के जारी मौजूदा सीजन में 26 जनवरी से मध्य प्रदेश के लिए अगले मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं टीम में विराट कोहली के पहले 2 टेस्ट मैच में नहीं खेलने से उनकी जगह पर रजत पाटीदार को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है। बता दें कि पाटीदार ने हाल में ही साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। आवेश खान को पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को ही पहले मैच में खेलने का मौका मिला।
अब तक नहीं मिला टेस्ट में डेब्यू का मौका
आवेश खान के अभी तक के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को लेकर बात की जाए तो उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया से डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। वहीं आवेश ने 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 32.53 के औसत से 19 विकेट हासिल किए तो वहीं 8 वनडे मैचों में आवेश ने 9 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका औसत 36.56 का रहा है।
ये भी पढ़ें
सिर्फ दो विकेट लेकर ही रवींद्र जडेजा ने रच दिया इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में किया कमाल
VIDEO : अक्षर पटेल की ड्रीम बॉल, चारोखाने चित्त हुए अंग्रेज बल्लेबाज