Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जीतकर भी कप्तान पैट कमिंस ने टीम में निकाली ये गलती, मैच के बाद खोल दी पोल

जीतकर भी कप्तान पैट कमिंस ने टीम में निकाली ये गलती, मैच के बाद खोल दी पोल

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार अंदाज में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 08, 2023 13:50 IST, Updated : Nov 08, 2023 13:50 IST
Australian Cricket Team
Image Source : PTI Australian Cricket Team

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार अंदाज में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली। 292 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 91 रनों पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को संकट से उबार लिया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 202 रनों की साझेदारी हुई। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच जीतने में सफल रही। मैच के बाद कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है। 

पैट कमिंस ने कही ये बात 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस जब बल्लेबाजी करने उतरे तब तक ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर चुके थे। उन्होंने कहा कि जब मैं क्रीज पर उतरा तो मेरे दिमाग में था कि नेट रनरेट के लिए जैसे तैसे 200 रन बना लेते हैं। मैक्सवेल के 100 होने पर मुझे लगा कि हमें 120 रन ही और बनाने है लेकिन जीत का ख्याल तो मेरे जेहन में था ही नहीं। मैक्सवेल थोड़ा अलग है। वह हमेशा जीतने के लिए खेलता है। मैं किसी तरह 200 तक पहुंचने की सोच रहा था तो वह जीत की उधेड़बुन में था। ऑस्ट्रेलिया के 250 रन पर पहुंचने के बाद कमिंस को लगा कि चमत्कार हो सकता है। 

पैट कमिंस ने कहा कि स्पिनरों के ओवर होने के बाद जब 40 के करीब रन चाहिए थे तो मुझे लगा कि यहां से मैक्सवेल आउट भी होता है तो हम शायद जीत सकते हैं। आखिरी 20 मिनट में ही मुझे ऐसा लगा। मैक्सवेल तेजी से रन बना रहा था। हमें पता था कि यह विकेट आसान होती जाएगी। मैक्सवेल के क्रीज पर रहते रनरेट कोई मसला ही नहीं लगा। यह पूरा वन मैन शो था और उसने जीत आसान कर दी। उन्होंने कहा कि टीम के प्रदर्शन से मैं खुश हूं। धीमी शुरूआत के बाद हमने लय पकड़ ली लेकिन अभी तक एक ईकाई के रूप में अच्छा खेल नहीं दिखा सके हैं। 

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी 

ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। इसके अलावा टारगेट को चेज करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 128 गेंदों में 201 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उनकी वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच जीतने में सफल रही। मैक्सवेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप सभी के प्यार से अभिभूत हूं। मैसेज भेजने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद। पैट कमिंस शानदार थे। पिता के कर्तव्यों पर वापस लौटने का समय आ गया है। 

यह भी पढ़ें: 

मैच जीतकर भी इस खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, करियर पर लग गया दाग!

एक सेमीफाइनल की दो टीमें तय, टीम इंडिया का किससे होगा सामना?

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement