ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम जहां 22 नवंबर से भारत के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने घर पर खेलेगी जिसका पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भी दिसंबर महीने शुरुआत में घर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, लेकिन उससे पहले कंगारू टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जिसमें उनकी कप्तान एलिसा हीली जो इस समय चल रही महिला बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स टीम की तरफ से खेल रही हैं उनके बाएं पैर का घुटना चोटिल हो गया है, जिसमें अब उनके लिए भारतीय महिला टीम के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलने पर संशय की स्थिति बन गई है।
सिडनी सिक्सर्स की तरफ से एलिसा हीली को लेकर जारी किया गया आधिकारिक बयान
एलिसा हीली को लेकर सिडनी सिक्सर्स की तरफ से जारी गए बयान में उन्होंने बताया कि हीली के बाएं पैर का घुटना चोटिल होने की वजह से वह अब विमेंस बिग बैश लीग के इस सीजन के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। हीली अब पूरी तरह से फिट होने तक क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ की देखरेख में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगी। एलिसा हीली ने चोटिल होने से पहले डब्ल्यूबीबीएल 2024 में 4 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने सिर्फ 5 के औसत से 20 रन बनाए थे। वहीं उनकी टीम सिडनी सिक्सर्स को लेकर बात की जाए तो वह अभी इस सीजन अब तक 7 मुकाबले खेलने के बाद सिर्फ तीन में जीत हासिल करने में कामयाब हुई है जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और वह अभी प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर हैं। एलिसा हीली के बाहर होने के बाद उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर फ्रेंकी निकलेन को सिडनी सिक्सर्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
भारत से सीरीज के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम
भारतीय महिला टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 5 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें पहले 2 मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जाएंगे तो वहीं वनडे सीरीज का तीसरा मैच पर्थ के ऐतिहासिक वाका स्टेडियम में होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगा जहां पर उसे 19 दिसंबर से तीन मैचों वनडे सीरीज खेलनी है। हालांकि अभी तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हीली को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन डब्ल्यूबीबीएल से बाहर होने से ये समझा जा सकता है हीली को फिट होने में समय लग सकता है।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए खड़ी हुई एक और मुसीबत, पर्थ टेस्ट से पहले अब शुभमन गिल हुए चोटिल
रोहित शर्मा के नए बच्चे को सूर्या, संजू और तिलक का खास संदेश, BCCI के वीडियो में हुआ खुलासा