Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बेकार गई पाकिस्तानी गेंदबाजों की मेहनत, कमिंस ने बल्ले से छीन ली हाथ में आई जीत

बेकार गई पाकिस्तानी गेंदबाजों की मेहनत, कमिंस ने बल्ले से छीन ली हाथ में आई जीत

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें दोनों टीमों के गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला और अंत में कंगारू टीम ने 2 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: November 04, 2024 16:27 IST
Pat Cummins And Aamer Jamal- India TV Hindi
Image Source : AP ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले वनडे मैच में दी 2 विकेट से मात।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे का आगाज उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है, जिसमें उन्हें मेलबर्न के मैदान पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस का गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर्स में 204 रनों के टारगेट को 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला जो पूरे 50 ओवर्स भी बल्लेबाजी करने में कामयाब नहीं हो सके और 203 रन बनाकर पूरी पारी सिमट गई थी। पाकिस्तान के लिए इस मैच में बल्ले से सबसे ज्यादा 44 रन कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने भी 139 के स्कोर तक गंवा दिए थे 6 विकेट

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जब 204 रनों का टारगेट मिला तो सभी को उम्मीद थी कि वह इसे आसानी से हासिल कर लेंगे, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 139 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने के साथ मैच को रोमांचक बना दिया था। इसके बाद 155 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने जब अरोन हार्डी के रूप में अपना 7वां विकेट गंवाया तो उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान पैट कमिंस ने एक छोर से ना सिर्फ पारी को संभाला साथ ही बल्ले से भी सकारात्मक अंदाज दिखाते हुए टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया। हालांकि मैच उस समय और रोमांचक हो गया जब 185 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना 8वां विकेट सीन एबॉट के रूप में गंवा दिया। यहां से कमिंस ने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया साथ ही जीत दिलाकर वापस लौटे। कमिंस के बल्ले से 31 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली, वहीं इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंग्लिश ने 49 और स्टीव स्मिथ ने भी 44 रनों की अहम पारियां खेली।

हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने गेंद से मैच को बना दिया था रोमांचक

इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें बल्लेबाजों ने भले ही निराश किया लेकिन गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी निभाया। पाकिस्तान की तरफ से गेंद से हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी का कमाल देखने को मिला जिसमें रऊफ ने जहां 3 विकेट लिए तो वहीं अफरीदी भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं इसके अलावा नसीम शाह और मोहम्मद हस्नैन भी 1-1 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया की अगली सीरीज की तारीख कर लीजिए नोट, इस टीम के खिलाफ होगा मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया का मजाक बना रहा था पाकिस्तानी बल्लेबाज, पैट कमिंस ने तुरंत ही कर दी बोलती बंद

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement