Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया टीम का एशेज सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

ऑस्ट्रेलिया टीम का एशेज सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

Australia Women Team Squad: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली मल्टीफॉर्मेट एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को शामिल किया गया है। भारत के खिलाफ सीरीज में शामिल रही सोफी मोलिन्यू को जगह नहीं मिली है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 28, 2024 7:09 IST, Updated : Dec 28, 2024 7:26 IST
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली

Australia Women Cricket Team: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को साल 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ मल्टीफॉर्मेट एशेज सीरीज खेलनी है। अब इसके लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। कप्तानी की जिम्मेदारी एलिसा हीली को मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ वनडे और टी20 सीरीज के ही स्क्वाड की घोषणा की है। मेलबर्न में होने वाले ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के लिए टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा। 

सोफी मोलिन्यू हैं टीम से बाहर

26 साल की सोफी मोलिन्यू घुटने की चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गई हैं। वह  WBBL 10 के दौरान अपने घुटने की चोट से जूझती रहीं और किसी तरह इससे उबर गईं और मेलबर्न रेनेगेड्स को खिताब तक पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज में भी खेला। लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाईं। चोटिल होने की वजह से ही सोफी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं शामिल किया गया था। 

जॉर्जिया वोल ने किया दमदार प्रदर्शन

21 साल की युवा बल्लेबाज जॉर्जिया वोल को टीम में बरकरार रखा गया है। उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज में दमदार खेल दिखाया था। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी जगह मिली थी, लेकिन तब वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाई थीं। क्योंकि कप्तान एलिसा हीली ने घुटने की चोट के बाद वापसी की थी। 

नेशनल सेलेक्टर ने जॉर्जिया वोल की तारीफ की

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सेलेक्टर शॉन फ्लेग्लर ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे हम खुश हैं और हमें विश्वास है कि हमारे पास एशेज बरकरार रखने में एक संतुलित टीम है। न्यूजीलैंड के खिलाफ एलिसा हीली की वापसी देखकर अच्छा लगा और वह अच्छी लय में दिख रही थीं, साथ ही कई बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ हालिया सीरीज से अपना मजबूत फॉर्म जारी रखा। जॉर्जिया वोल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 

महिला एशेज 2025

पहला वनडे: 12 जनवरी: सिडनी

दूसरा वनडे: 14 जनवरी: मेलबर्न

तीसरा वनडे: 17 जनवरी: होबार्ट

पहला टी20: 20 जनवरी: सिडनी

दूसरा टी20: 23 जनवरी: कैनबरा

तीसरा टी20: 25 जनवरी: एडिलेड

वनडे और टी20 एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का स्क्वाड: 

एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस (केवल टी20), अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट , एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement