Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया को मिल गई नई ओपनिंग जोड़ी, WTC फाइनल से पहले इस दौरे पर मचाएगी धमाल

ऑस्ट्रेलिया को मिल गई नई ओपनिंग जोड़ी, WTC फाइनल से पहले इस दौरे पर मचाएगी धमाल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में नया प्रयोग करने जा रहा है। ऑस्ट्रेलियन टीम श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में नई ओपनिंग जोड़ी उतार सकती है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 10, 2025 11:24 IST, Updated : Jan 10, 2025 12:14 IST
AUS vs SL
Image Source : GETTY ब्यू वेबस्टर और ट्रेविस हेड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 पर कब्जा जमाने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरे पर पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नहीं होंगे। उनकी जगह स्टीव स्मिथ 7 साल बाद टीम की कमान संभालेंगे। भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीत दर्ज की थी। इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सकी थी, जिसकी उससे उम्मीद थी। उस्मान ख्वाजा के जोड़ीदार के रुप में पहले नाथन मैकस्वीनी को आजमाया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उसके बाद 19 साल के सैम कोंस्टास को ओपनिंग में मौका दिया गया, जिसने अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ सभी को प्रभावित किया। कोंस्टास और मैकस्विनी दोनों को श्रीलंका के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया है और अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों बल्लेबाजों में से किसको उस्मान ख्वाजा के जोड़ीदार के रुप में मौका मिलता है।

ट्रेविस हेड को मिल सकती है नई जिम्मेदारी

इस बीच ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड के ओपनिंग में उतरने की संभावना जताई जा रही है। सिलेक्टर्स कमेटी के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के बिग हिटर ट्रेविस हेड श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पारी का आगाज कर सकते हैं और तेजी से सीखने वाले सैम कोंस्टास को भी अपनी प्रतिभा दिखाने के ज्यादा मौके मिल सकते हैं।

हेड ने हाल ही में भारत के खिलाफ समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान मिडिल ऑर्डर में बल्ले से कहर बरपाया था। हेड BGT में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उनके बल्ले से 5 मैचों की 9 पारियों में 56 के औसत से 448 रन निकले थे। इसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल था।

ओपनिंग में कई ऑप्शन 

बेली ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि ट्रैव ओपनिंग के लिए एक विकल्प है। हमारे पास कई विकल्प हैं और इस बारे में चर्चा हुई हैं कि वह कहां उतर सकता है, और यह उस प्लेइंग इलेवन पर निर्भर हो सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि हेड कोच एंड्रयू (मैकडोनाल्ड और कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ श्रीलंका में जाने के बाद इस पर फैसला करेंगे। अगर हेड ओपनिंग में उतरते हैं तो कोंस्टास और मैकस्विनी दोनों को बाहर बैठना पड़ सकता है। 

यह भी पढ़ें:

SA20: पहले ही मैच में 28 साल के खिलाड़ी ने मचाया तहलका, मलिंगा-बुमराह के खास क्लब में मारी एंट्री

इंग्लैंड के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाज को नहीं मिलेगा मौका, सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में होगी एंट्री?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement