Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड के बीच आज से शुरू होगी टी20 सीरीज, जानें कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड के बीच आज से शुरू होगी टी20 सीरीज, जानें कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

AUS vs SCO: मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम यूके के दौरे पर पहुंची है जहां पर वह 4 सितंबर से स्कॉटलैंड की टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Sep 04, 2024 17:03 IST, Updated : Sep 04, 2024 17:10 IST
Mitchell Marsh And Richie Berrington
Image Source : CRICKET SCOTLAND/X मिचेल मार्श और रिची बेरिंग्टन

AUS vs SCO T20I Series: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद एक लंबा ब्रेक लिया जिसके बाद अब टीम यूके के दौरे पर पहुंची है, जिसमें पहले वह स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहली बार ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है। पिछले कुछ सालों में टी20 फॉर्मेट में छोटे देशों की टीमों का प्रदर्शन एक अलग स्तर पर देखने को मिला है जिसमें स्कॉटलैंड टीम का भी नाम शामिल है ऐसे में इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम उन्हें बिल्कुल भी हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।

स्कॉटलैंड की टीम अपने प्रदर्शन से करना चाहेगी प्रभावित

टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड टीम के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ सभी ने की थी। हालांकि इसके बावजूद उन्हें साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर राउंड खेलना पड़ेगा। ऐसे में इस समय मौजूद 15 से 17 खिलाड़ियों का एक ग्रुप जो पिछले काफी लंबे समय से स्कॉटलैंड टीम के लिमिटेड फॉर्मेट का एक अहम हिस्सा है उससे सभी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। स्कॉटलैंड की टीम में ब्रैंडन मैकमुलेन, मिचेल जोनेस, मैट क्रॅॉस और क्रिस ग्रीव्स जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपने दिन पर टी20 फॉर्मेट में मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे जिसमें डेविड वॉर्नर के जाने के बाद उनकी जगह पर अब जैक फ्रेजर मैकगर्क को मौका मिलेगा।

भारत में कब और कहां देखें ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण

ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड के बीच तीन मैचों की इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जहां 4 सितंबर को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा और तीसरा मैच 6 और 7 सितंबर को होगा। वहीं तीनों ही मैच एडिनबर्ग के मैदान पर होंगे। भारत में इस तीन मैच की टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण ऑनलाइन फैन कोड की एप और वेबसाइट पर किया जाएगा, जबकि टीवी पर इस सीरीज का किसी भी चैनल पर प्रसारण नहीं होगा लेकिन आप अपनी स्मार्ट टीवी पर फैनकोड पर इस मैच का लाइव देख सकेंगे। सभी मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 6:30 पर होगी।

यहां पर देखिए इस टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

स्कॉटलैंड: चार्ली टियर, ओली हेयर्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, चार्ली कैसल, ब्रैडली करी, सफ्यान शरीफ, क्रिस्टोफर सोल, जॉर्ज मुन्से, ब्रैड व्हील, माइकल जोन्स, जैस्पर डेविडसन, जैक जार्विस।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, रिले मेरेडिथ, एडम जम्पा, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान को धूल चटाकर इस खिलाड़ी को ICC रैंकिंग में हुआ फायदा, लगा दी इतनी लंबी छलांग

IPL 2025: आईपीएल में नजर आएंगे राहुल द्रविड़, इस टीम ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement