Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराया, सिर्फ 9.4 ओवर में ही चेज किया 150 प्लस रनों का टारगेट

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराया, सिर्फ 9.4 ओवर में ही चेज किया 150 प्लस रनों का टारगेट

AUS vs SCO 1st T20: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टी20 मैच में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उनकी वजह से ही टीम मुकाबला जीतने में सफल रही है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Sep 04, 2024 18:14 IST, Updated : Sep 05, 2024 1:00 IST
Mitchell Marsh And Travis Head
Image Source : GETTY Mitchell Marsh And Travis Head

Australia vs Scotland 1st T20: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टी20 मैच में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 155 रनों का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने तूफानी 80 रनों की पारी खेली है। 

ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड के बीच पहले टी20 मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

 

Latest Cricket News

AUS vs SCO 1st T20 Live

Auto Refresh
Refresh
  • 9:17 PM (IST) Posted by Govind Singh

    ट्रेविस हेड ने लगाया दमदार अर्धशतक

    ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने तूफानी 80 रन बनाए। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 39 रनों की पारी खेली। जोस इंग्लिश ने अंत में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 13 गेंदों में 27 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच जीतने में सफल रही है। 

  • 9:13 PM (IST) Posted by Govind Singh

    ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। मैच जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 

  • 8:54 PM (IST) Posted by Govind Singh

    ट्रेविस हेड हुए आउट

    ट्रेविस हेड मैच में बहुत ही शानदार बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने 80 रन बनाए। उनका विकेट मार्क वैट ने लिया है। 

  • 8:52 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पावरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पावरप्ले के बाद एक विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं। टीम के लिए ट्रेविस हेड 73 रन और मिचेल मार्श 39 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 8:25 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पहले ओवर में ही आउट हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

    ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले ओवर में ही तगड़ा झटका लगा है। जब मार्क जैक फ्रेजर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। वह जीरो पर आउट हो गए। 

  • 8:10 PM (IST) Posted by Govind Singh

    स्कॉटलैंड ने बनाए 154 रन

    20 ओवर्स के बाद स्कॉटलैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ब्रैड व्हील 8 रन और जेसपर डेविडसन 3 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 7:54 PM (IST) Posted by Govind Singh

    18 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर

    जैक जारविस ऑस्ट्रेलियाई बॉलर सीन एबॉट की गेंद पर आउट हो गए हैं। स्कॉटलैंड ने 18 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए हैं। 

  • 7:52 PM (IST) Posted by Govind Singh

    16 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर

    माइकल लीस्क एडम जाम्पा की गेंद पर आउट हो गए हैं। उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए हैं। 16 ओवर के बाद स्कॉटलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं। 

  • 7:49 PM (IST) Posted by Govind Singh

    मैथ्यू क्रॉस हुए आउट

    मैथ्यू क्रॉस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 27 रन बनाकर आउट हुए हैं। उनका विकेट कैमरन ग्रीन ने लिया है। स्कॉटलैंड ने 15 ओवर के बाद 117 रन बना लिए हैं। 

  • 7:46 PM (IST) Posted by Govind Singh

    रिची बेरिंगटन लौटे पवेलियन

    रिची बेरिंगटन को एडम जाम्पा ने पवेलियन की राह दिखाई है। वह मैच में सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हुए हैं। 

     

  • 7:19 PM (IST) Posted by Govind Singh

    10 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर

    10 ओवर के बाद स्कॉटलैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। रिची बेरिंगटन 16 रन मैथ्यू क्रॉस ने 10 रन बनाए हैं। 

  • 7:04 PM (IST) Posted by Govind Singh

    7 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर

    ब्रेंडन मैकमुलेन 19 रन बनाकर जेवियर बार्टलेट का शिकार बने हैं। स्कॉटलैंड के 7 ओवर के अंदर ही अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। टीम ने अभी तक कुल 3 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। 

  • 7:03 PM (IST) Posted by Govind Singh

    स्कॉटलैंड का दूसरा विकेट गिरा

    जॉर्ड मुनसे को सीन एबॉट ने आउट कर दिया है। वह मैच में अच्छी बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने 28 रन बनाए। 

  • 6:50 PM (IST) Posted by Govind Singh

    3 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर

    स्कॉटलैंड की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। ब्रेंडन मैकमुलेन 12 रन और जॉर्ज मुनसे एक रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 6:20 PM (IST) Posted by Govind Singh

    स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन:

    जॉर्ज मुन्से, ओली हेयर्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, माइकल लीस्क, मार्क वॉट, जैक जार्विस, चार्ली कैसेल, जैस्पर डेविडसन, ब्रैड व्हील

  • 6:20 PM (IST) Posted by Govind Singh

    ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:

    ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, एडम जम्पा, रिले मेरेडिथ

  • 6:18 PM (IST) Posted by Govind Singh

    ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

    ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement