Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs ENG: अहमदाबाद में चलेंगे बल्लेबाज या फिर गेंदबाजों का रहेगा राज? पढ़ें ये खास पिच रिपोर्ट

AUS vs ENG: अहमदाबाद में चलेंगे बल्लेबाज या फिर गेंदबाजों का रहेगा राज? पढ़ें ये खास पिच रिपोर्ट

Australia vs England: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में आमने-सामने होंगी। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Written By: Mohid Khan
Updated on: November 04, 2023 6:18 IST
aus vs eng- India TV Hindi
Image Source : GETTY अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट

Australia vs England Pitch Report: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 36वां मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 6 में से 4 मुकाबले जीतने के बाद प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। वहीं, इंग्लैंड 6 में से 5 मैच हार चुकी है। ये मैच इंग्लैंड के लिए काफी अहम रहने वाला है। उसके ऊपर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीतकर सेमीफाइनल की रेस में बाकी टीमें से आगे निकलना चाहेगी। 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। हालांकि तेज गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है। यहां पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है, जिसका फायदा बल्लेबाज खूब उठाते हैं। वहीं स्पिनर्स को भी मिडिल ओवर में थोड़ी सहायता मिलती है।

मैच में टॉस कितना रहेगा अहम? 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभी तक 28 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 14 मैच जीते हैं। ऐसे में टॉस का ज्यादा असर इस मैच में देखने को नहीं मिलेगा।  वहीं, यहां पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन है। 

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए 155 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 87 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 63 मैच इंग्लैंड की टीम के नाम रहे हैं। वहीं, 3 मैचों का नतीजा नहीं निकला जबकि 2 मैच टाई रहे हैं। 

वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड 

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement