ऑस्ट्रेलिया की टीम का नवंबर महीने से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक काफी व्यस्त शेड्यूल रहने वाला है, जिसमें उसे घर पर अभी जहां पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है तो वहीं इसके बाद भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। साल 2025 जनवरी में इस सीरीज के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के अगले दौरे के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है, जिसमें टीम श्रीलंका जाएगी जहां उसे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के अलावा एक वनडे मैच भी खेलना है और फिर कंगारू टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो जाएगी।
गॉल में खेले जाएंगे दोनों टेस्ट मुकाबले
श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस पूरे दौरे के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कंगारू टीम दोनों टेस्ट मुकाबले गॉल के मैदान पर खेलेगी। इसमें पहला मैच 29 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक होगा तो वहीं इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 6 से 10 फरवरी तक खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में ये ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों की ही आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। वहीं इस दौरे पर एक वनडे मैच भी खेला जाएगा, जिसके वेन्यू और तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जब पिछली बार श्रीलंका का दौरा साल 2022 में किया था जिसमें टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी।
श्रीलंका का हालिया फॉर्म है काफी शानदार
श्रीलंका टीम के लिए पिछले कुछ महीने काफी शानदार रहे हैं जिसमें उन्होंने लिमिटेड ओवर्स के साथ टेस्ट क्रिकेट में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है। कीवी टीम ने घर पर अपनी पिछली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी जिसमें उन्होंने 2-0 से क्लीन स्वीप किया था, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये सीरीज बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाली है।
ये भी पढ़ें
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, इस मैच को किया गया रद्द
भारतीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया कमाल, 46 रन देकर लिए 6 विकेट