Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC U19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने जीत के साथ किया आगाज

ICC U19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने जीत के साथ किया आगाज

ICC U19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जीत से आगाज करने में सफल रही।ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया जबकि श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को 40 रन से मात दी। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 15, 2022 12:09 IST
ICC U19 वर्ल्ड कप में...
Image Source : ICC/TWITTER ICC U19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने जीत के साथ किया आगाज

जॉर्जटाउन। ICC U19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जीत से आगाज करने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया जबकि श्रीलंका ने ग्रुप डी के मैच में स्कॉटलैंड को 40 रन से मात दी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 169 के स्कोर पर समेट दिया और 44 .5 ओवर में चार विकेट पर 170 रन बना लिये। टीग विली ने 129 गेंद में आठ चौकों की मदद से 86 रन बनाये। वेस्टइंडीज के लिये कप्तान अकीम आगस्टे ने 67 गेंद में 57 रन बनाये।

दूसरे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.2 ओवर में 218 रन बनाये। जवाब में हालांकि स्कॉटलैंड की टीम आठ गेंद बाकी रहते 178 रन पर आउट हो गई ।दुनिथ वेल्लालागे ने 27 रन देकर पांच विकेट लिये । टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद खराब रही । उसके तीन विकेट छह ओवर में 12 रन पर गिर गए । इसके बाद आगस्टे और विकेटकीपर रिवाल्डो क्लार्क ने चौथे विकेट के लिये 95 रन जोड़े।

भारतीय मूल के स्पिनर निवेतन राधाकृष्णन ने क्लार्क को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा । उन्होंने एंडरसन महासे और जोहान लेन को भी पवेलियन भेजा । कप्तान कूपर कोनेली ने भी तीन विकेट लिये । जवाब में आस्ट्रेलिया ने कोरी मिलर का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज विली ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने कप्तान कोनोली के साथ 53 रन जोड़े। कोनोली 18वें ओवर में ओनाजे अमोरी का शिकार हुए।

इसके बाद विली ने राधाकृष्णन (31)के साथ 75 रन जोड़े । दूसरे मैच में श्रीलंका के लिये सकुना निदर्शना ने 84 गेंद में 84 रन बनाये जबकि चामिंडु विक्रमसिंघे ने 28 रन का योगदान दिया । निचले क्रम पर राविन डिसिल्वा ने 50 गेंद में 30 रन बनाये । स्कॉटलैंड के लिये सीन फिशर कोग ने तीन विकेट लिये । स्कॉटलैंड के लिये जैक जार्विस को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका जिन्होंने 61 गेंद में 55 रन जोड़े।

(With Bhasha Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement