India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। अब पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसमें कुल 13 प्लेयर्स को एंट्री दी गई है और पैट कमिंस को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। वहीं भारत-ए के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले नाथन मैकस्वीनी को भी जगह मिली है। वह उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम परमानेंट ओपनर नहीं ढूंढ पाई है।
चार फास्ट बॉलर्स को मिला मौका
ऑस्ट्रेलियाई पिचें हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स की मददगार होती हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्लान के साथ स्क्वाड में चार तेज गेंदबाजों को मौका दिया है। इनमें पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड शामिल हैं। ये प्लेयर्स अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
स्क्वाड में शामिल हैं दो विकेटकीपर्स
स्क्वाड में मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को मौका मिला है। पहले टेस्ट की स्क्वाड में दो विकेटकीपर्स भी शामिल किए गए हैं। इनमें जोस इंग्लिश और एलेक्स कैरी के नाम शामिल हैं। लेकिन प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एलेक्स कैरी को सौंपी जा सकती है।
चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कही बड़ी बात
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि नाथन मैकस्वीनी ने घरेलू क्रिकेट में मजबूत रिकॉर्ड के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। साउथ ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया ए के लिए उनका प्रदर्शन उनके पक्ष में था और हमारे विचार का समर्थन करता है कि वह टेस्ट स्तर पर अवसर के लिए तैयार हैं। जोश शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है और अपनी पहली टेस्ट टीम में जगह पाने का हकदार है।
पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का स्क्वाड:
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर: पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर: एडिलेड
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर: ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी: सिडनी