AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 7 ओवर में ही खत्म किया वनडे मैच, वेस्टइंडीज की उड़ाई धज्जियां
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 7 ओवर में ही खत्म किया वनडे मैच, वेस्टइंडीज की उड़ाई धज्जियां
AUS vs WI 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 8 विकेट से बाजी मारी। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया।
Written By: Mohid Khan Updated on: February 06, 2024 13:26 IST
Australia vs West Indies 3rd ODI: वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। लेकिन वनडे सीरीज में उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज 3-0 से अपने नाम की है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कैनबरा में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल की।
वेस्टइंडीज को मिली करारी हार
कैनबरा वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 100 रन भी नहीं बना सकी और 25वें ओवर में 86 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर बार्टलेट सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने इस मैच में 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, एडम जम्पा और लैंस मॉरिस ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 87 रनों के टारगेट को 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक जीत
ऑस्ट्रेलिया ने 87 रनों के टारगेट को सिर्फ 6.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। जिससे यह वनडे इतिहास में गेंद शेष रहते उनकी सबसे बड़ी जीत बनी। उन्होंने यह मैच 259 गेंद शेष रहते हुए जीता। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर 2004 में यूएसए को 253 गेंद शेष रहते हुए हराया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन के लक्ष्य का पीछा 7.5 ओवर में ही कर लिया था।
वनडे क्रिकेट के इतिहास की 7वीं सबसे बड़ी जीत
वनडे इतिहास में गेंद शेष रहते सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने 1979 में कनाडा को 277 गेंद शेष रहते मैच हराया था। इस मैच में इंग्लैंड ने 46 रनों के टारगेट को 13.5 ओवर में हासिल किया था। लेकिन ये वनडे मैच 60 ओवर का था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ये जीत वनडे इतिहास में गेंद शेष रहते सबसे बड़ी जीत के मामले में 7वें नंबर पर है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन