Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11, धाकड़ ऑलराउंडर का होगा डेब्यू

IND vs AUS: भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11, धाकड़ ऑलराउंडर का होगा डेब्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: November 21, 2024 9:55 IST
IND vs AUS- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट का आगाज होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले सभी की निगाहें भारत की प्लेइंग इलेवन पर टिकी हैं जिसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पहले टेस्ट में ऑलराउंडर नितीश रेड्डी और हर्षित राणा के डेब्यू की भविष्यवाणी की जा रही है। हालांकि इसके लिए 22 नवंबर की सुबह का इंतजार करना होगा। वैसे तो सभी को भारत की प्लेइंग-11 का इंतजार है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की लाइन-अप को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद कंगारू टीम को एक सॉलिड ओपनर की तलाश है। वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के रुप में स्टीव स्मिथ को आजमाया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस तरह स्मिथ को नंबर 4 पर फिर से लौटना पड़ा। इससे ऑस्ट्रेलिया का ओपनिंग स्लॉट खाली हो गया, जहां फिलहाल 25 साल के ऑलराउंडर नाथन मैकस्वीनी को मौका मिलना तय है। 

युवा खिलाड़ी का होगा डेब्यू

नाथन मैकस्वीनी ने हाल ही में इंडिया-ए के खिलाफ 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 55 के औसत से 166 रन बनाए थे। वह इस सीरीज में टॉप रन स्कोरर थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि पर्थ में डेब्यू टेस्ट के दौरान नाथन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज का सबसे ज्यादा भार मिडिल ऑर्डर पर होगा जो बहुत मजबूत है।

सॉलिड मिडिल ऑर्डर 

मिडिल ऑर्डर में मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड और मिशेल मार्श जैसे खतरनाक बल्लेबाज मौजूद हैं जो भारतीय गेंदबाजों के लिए चिंता का सबब बन सकते हैं। इनमें  ट्रैविस हेड भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकते हैं, क्योंकि पिछले साल उन्होंने 2 ICC फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, शेफील्ड शील्ड में अपने बेहतरीन फॉर्म की बदौलत एलेक्स कैरी बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। तेज गेंदबाजी का दारोमदार कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के कंधों पर होगा जबकि नाथन लियोन स्पिन का जिम्मा संभालेंगे। 

भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड। 

यह भी पढ़ें:

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में होगा बड़ा करिश्मा, जायसवाल ध्वस्त करेंगे सबसे बड़ा कीर्तिमान

IND vs AUS Head To Head: टीम इंडिया सावधान! भारत के खिलाफ इतने टेस्ट मैच जीत चुका है ऑस्ट्रेलिया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement