Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया ने किया नए कप्तान का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी को मिली तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया ने किया नए कप्तान का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी को मिली तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी

Australia Cricket Team: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरे से पहले नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच 1 टेस्ट मैच, 3 वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने हैं।

Written By: Mohid Khan
Published on: December 09, 2023 7:12 IST
Alyssa Healy- India TV Hindi
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलिया ने किया नए कप्तान का ऐलान

Australia Name New Full-Time Captain: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को इसी महीने भारत के दौरे पर आना है। दोनों टीमों के बीच 1 टेस्ट मैच, 3 वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने हैं। इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें मेग लैनिंग ने पिछले महीने ही संन्यास का ऐलान किया था, जिसके चलते अब सेलेक्टर्स को अब नया कप्तान चुनना पड़ा है। 

ऑस्ट्रेलिया ने किया नए कप्तान का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को महिला क्रिकेट टीम का नया कप्तान बनाया है। एलिसा हीली को तीनों फॉर्मेट की बागडोर सौंपी गई है। वहीं, ताहलिया मैकग्रा को उपकप्तान बनाया गया है। बता दें पिछले महीने लैनिंग के संन्यास लेने के बाद हीली ने इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की कमान संभाली थी। अब उन्हें परमानेंट कप्तान बनाया गया है। वहीं, मैक्ग्रा भी 2 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर चुकी हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरा- 

टेस्ट मैच, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 21-24 दिसंबर

पहला वनडे, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 28 दिसंबर

दूसरा वनडे, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 30 दिसंबर
तीसरा वनडे, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 2 जनवरी

पहला टी20I, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई, 5 जनवरी
दूसरा टी20I, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई, 7 जनवरी
तीसरा टी20I, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई, 9 जनवरी

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: 

डार्सी ब्राउन, लॉरेन चीटल (सिर्फ टेस्ट), हीदर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस (सिर्फ टी20), एलिसा हीली, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम

भारतीय टेस्ट टीम: 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर।

ये भी पढ़ें

IND vs SA: बड़ा बदलाव! अब इतने बजे से शुरू होंगे भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के मैच

SRH ने जिस खिलाड़ी को किया रिलीज उसने कर दिया बड़ा कमाल, पहले ही ओवर में ली हैट्रिक

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement