Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शर्मनाक ऑस्ट्रेलिया, टूट गया 34 साल पुराना घटिया रिकॉर्ड, पाकिस्तान के सामने खड़े कर दिए हाथ

शर्मनाक ऑस्ट्रेलिया, टूट गया 34 साल पुराना घटिया रिकॉर्ड, पाकिस्तान के सामने खड़े कर दिए हाथ

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम आज एडिलेड में पाकिस्तान के सामने ढेर हो गई और पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। इसके साथ ही करीब 34 साल पुराना रिकॉर्ड भी इन दोनों टीमों के बीच का टूट गया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: November 08, 2024 13:08 IST
Australia vs Pakistan- India TV Hindi
Image Source : GETTY शर्मनाक ऑस्ट्रेलिया, टूट गया 34 साल पुराना घटिया रिकॉर्ड, पाकिस्तान के सामने खड़े कर दिए हाथ

Australia vs Pakistan 2nd ODI: अगले साल की शुरुआत में ही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। इसके लिए टीमें अपनी अपनी तैयारी में जुटी हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कुछ हो गया, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम ने पाकिस्तान के सामने एक तरह से हाथ खड़े कर दिए, इससे करीब 34 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड टूटकर तार तार हो गया। पूरी टीम अपने पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। 

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरे वनडे में आज पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ये निर्णय सही भी साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे। ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरने के बाद भी उम्मीद थी कि टीम कम से कम 200 का आंकड़ा तो पार कर ही लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम बना सकी केवल 163 रन 

ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के सामने एडिलेड में 35 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई और सभी विकेट खोकर टीम ने केवल 163 रन ही बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में इतने छोटे स्कोर पर कभी आउट नहीं हुई थी। टीम का इससे पहले सबसे छोटा स्कोर साल 1990 में सिडनी में आया था, तब ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के सामने 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि तब टीम ने पूरे 50 ओवर खेले थे। लेकिन इस बार तो हालत और भी खराब है। हम यहां वनडे मैच की पहली पारी यानी पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों की बात कर रहे हैं।

मजे की बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया के करीब करीब सभी बल्लेबाजों को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वे उस बड़े रनों में तब्दील नहीं कर पाए। केवल 35 रन बनाकर स्टीव स्मिथ सबसे बड़े स्कोरर रहे। मार्नस लाबुशेन, ​मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में तो पहुंचे, लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। 

इसका श्रेय एक तरह से पाकिस्तानी गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए। जिन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। शाहीन अफरीदी ने जहां 8 ओवर में केवल 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए, वहीं हारिस राउफ ने पंजा खोल दिया। उन्होंने 8 ओवर में 29 रन देकर पूरे पांच विकेट चटकाए। नसीम शाह और मोहम्मद ​हसनैन को एक एक सफलता मिली। अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज कैसे बल्लेबाजी करते हैं। जो काफी दिलचस्प होगा। 

यह भी पढ़ें 

मोहम्मद रिजवान ने रचा बड़ा कीर्तिमान, पाकिस्तान के लिए इससे पहले कभी नहीं हुआ ये कारनामा

रोहित शर्मा का कीर्तिमान होगा ध्वस्त, ऐसा करिश्मा करने वाले सूर्या बनेंगे दुनिया के तीसरे बल्लेबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement