Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगा तगड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगा तगड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के अलावा एक ODI मैच भी खेलेगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 09, 2025 12:09 IST, Updated : Jan 09, 2025 12:32 IST
Australia Champions Trophy 2025
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में टीम इंडिया को हराकर 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 3-1 से करारी शिकस्त देते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के फाइनल में भी लगातार दूसरी बार जगह बनाई। अब WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका से सामना होगा। WTC फाइनल 11 जून से 15 जून के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत करेगी। साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर ICC ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी। हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है।

स्मिथ बने टेस्ट टीम के कप्तान

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। WTC फाइनल के लिहाज से देखें तो ये सीरीज एक औपचारिकता है लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि श्रीलंका के इस दौरे पर टीम की कमान नियमित पैट कमिंस के हाथों में नहीं होगी। कमिंस श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे। उनकी जगह स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया है जो 7 साल बाद कंगारू टीम की कमान संभालेंगे।

स्मिथ को टेस्ट टीम की कप्तानी देने के पीछे की वजह पैट कमिंस का चोटिल होना है। इसके अलावा वह दूसरी बार पिता भी बनने वाले हैं। यही वजह है कि वह श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे। कमिंस टखने की समस्या जूझ रहे है, जिसका उन्हें इलाज करवाना है। ऐसे में कमिंस पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आई बड़ी खबर

दरअसल, पैट कमिंस को लेकर नेशनल सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन कप्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। जॉर्ज बेली ने कहा कि कमिंस को अपने टखने का स्कैन कराना होगा और उन्होंने कमिंस की उपलब्धता की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है। बेली ने यह नहीं बताया कि 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कमिंस का खेलना तय है या नहीं। उन्होंने 'नाइन डॉट कॉम डॉट एयू' से कहा कि अभी तक कुछ भी निश्चित नहीं है, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि स्कैन का नतीजा क्या आता है और उसका क्या नतीजा निकलता है।

बेली ने कहा कि पैट निश्चित रूप से अगले कुछ समय के लिए पितृत्व अवकाश पर है। थोड़ा काम करना बाकी है, उसके टखने में भी थोड़ा दर्द है, इसलिए मुझे लगता है कि अगले हफ्ते या उसके आसपास उसका स्कैन होगा और हमें इस बारे में थोड़ी और जानकारी मिल सकेगी कि उसकी फिटनेस कैसी है।

यह भी पढ़ें:

चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिग्गज के खेलने पर सस्पेंस, 2 दिन में हो जाएगा किस्मत का फैसला

BGT जीतते ही बदल गया ऑस्ट्रेलिया का कप्तान, पैट कमिंस नहीं बल्कि इस दिग्गज को मिली टीम की कमान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement