Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला, इस दिग्गज के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला, इस दिग्गज के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया

ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले कुछ महीने काफी व्यस्त रहने वाली है, जिसमें उसे पाकिस्तान के खिलाफ जहां लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलनी है तो वहीं उसके बाद वह भारत से 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज भी खेलेगी। वहीं इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने मौजूदा हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के कॉन्ट्रैक्ट को साल 2027 में होने वाले वनडे

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 30, 2024 13:45 IST, Updated : Oct 30, 2024 13:45 IST
Andrew McDonald And Pat Cummins
Image Source : GETTY क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एंड्रयू मैकडोनाल्ड के कार्यकाल को बढ़ाने का लिया फैसला।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम के मौजूदा हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के कार्यकाल को साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक बढ़ाने का फैसला लिया है। पहले एंड्रयू मैकडोनाल्ड का कार्यकाल साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के साथ खत्म हो रहा था, जिसमें लेकिन अब उसे एक और साल के लिए बढ़ा दिया गया है। एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी को संभाला था जब अचानक साल 2022 के बीच में इस जिम्मेदारी को छोड़ने का फैसला किया था। जस्टिन लैंगर ने सिर्फ चार साल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी को संभाला था, जिसमें साल 2022 में उन्होंने अपने इस कार्यकाल को बढ़ाने के लिए भी बात की थी लेकिन बाद में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया।

एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कार्यकाल बढ़ाए जाने पर जताई खुशी

ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच ने एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अपने कार्यकाल को साल 2027 तक बढ़ाए जाने के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले पर खुशी जताई। जिसमें उन्होंने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे इस तरह के प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ मिला जो लगातार टीम को आगे बढ़ाने के लिए काफी कड़े प्रयास करता रहता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार कई चुनौतियां सामने आती हैं, लेकिन इसके बावजूद हमने काफी बेहतर क्रिकेट खेला है। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ली ने एंड्रयू मैकडोनाल्ड के कार्यकाल को बढ़ाने के फैसले के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि बतौर हेड कोच उन्होंने अब तक अपनी जिम्मेदारी को काफी बखूबी तरीके से निभाया है और इस दौरान टीम का माहौल भी बेहतरीन रहा है जिसका असर हमें रिजल्ट के तौर पर भी देखने को मिला है।

भारत के खिलाफ सीरीज रहने वाली काफी अहम

नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलियाई टीम को घर पर भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। दरअसल उन्हें भारत के खिलाफ पिछली बार से अपने घर पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में इस बार कंगारू टीम पूरी तरह से टीम इंडिया के खिलाफ बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी जिसमें उनकी कोशिश सीरीज को जीतने पर होगी, ऐसे में बतौर हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड की भी कड़ी परीक्षा रहने वाली है।

ये भी पढ़ें

फंस गया पेंच! भारत के अलावा ये 4 टीमें भी WTC फाइनल में पहुंचने की दावेदार, ऐसा बन रहा समीकरण

श्रीलंका की धरती पर पहली बार होगा ये बड़ा टूर्नामेंट, दुनियाभर के प्लेयर्स के खेलने की उम्मीद

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement