India vs Australia WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से शुरू होगा। भारत का ये दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है। साल 2019-21 के WTC फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल ने बड़ा बयान दिया है।
इयान चैपल ने दिया ये बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण भारत से थोड़ा बेहतर है उन्होंने कहा कि अगर पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी तिकड़ी उपलब्ध है तो यह उन्हें थोड़ा प्रबल दावेदार बनाता है। वे किसी भी समय अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन जून की शुरुआत में इंग्लैंड के हालात उनके अनुकूल होने चाहिए। ऑस्ट्रेलिया का मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण इंग्लैंड की परिस्थितियों में अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ उसका पलड़ा भारी है।
इयान चैपल ने आगे बोलते हुए कहा कि मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव की मौजूदगी वाला भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है और विकेट लेने की क्षमता में ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी से थोड़ा ही पीछे है।
ये खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो चुके हैं। अधिकांश भारतीय खिलाड़ी दो महीने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल में उतरेंगे लेकिन चैपल को लगता है कि इसका शायद उन पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़े।
उन्होंने कहा कि मैच इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेला जा रहा है जो ऑस्ट्रेलियाई के मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण के थोड़ा अनुकूल है। हालांकि जैसा कि बोपारा ने कहा कि आपको बल्लेबाजों के लिए आईपीएल की तैयारी की अहमियत को कभी कम नहीं समझना चाहिए।