Women T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से यूएई की धरती पर हो रही है। पहले ये टूर्नामेंट बांग्लादेश की धरती पर खेला जाना था, लेकिन वहां के राजनीतिक हालात को देखते हुए आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को यूएई में करवाने का फैसला किया। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इन्हें पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में जगह मिली है। इस ग्रुप में भारतीय टीम के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंकाई टीमें शामिल हैं। टी20 वर्ल्ड कप के अभी तक कुल 8 एडिशन हो चुके हैं।
पहली बार इंग्लैंड ने जीता था खिताब
महिला टी20 वर्ल्ड कप पहली बार साल 2009 में खेला गया था। तब इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। फिर इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का राज रहा है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने अभी तक कुल 6 बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। साल 2016 में वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। अभी तक सिर्फ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमें ही महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत पाई हैं।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के सभी विजेताओं की लिस्ट:
2009: इंग्लैंड
2010: ऑस्ट्रेलिया
2012: ऑस्ट्रेलिया
2014: ऑस्ट्रेलिया
2016: वेस्टइंडीज
2018: ऑस्ट्रेलिया
2020: ऑस्ट्रेलिया
2023: ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम ने अभी तक नहीं जीता है खिताब
भारतीय टीम एक बार भी महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है। टीम ने साल 2020 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब उसे 85 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 184 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 99 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। तब भारतीय टीम ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी।
T20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का अब तक प्रदर्शन:
2009: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारे
2010: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारे
2012: ग्रुप स्टेज से बाहर, 0 जीत
2014: ग्रुप स्टेज से बाहर, 4 मैचों में 2 जीत
2016: ग्रुप स्टेज से बाहर, 4 मैचों में 1 जीत
2018: सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारे
2020: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारे
2023: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारे
यह भी पढ़ें:
दिल्ली अंडर-19 टीम में वीरेंद्र सहवाग के बेटे को मिली जगह, इस टूर्नामेंट में दिखेगा जलवा
भारतीय टीम में हुई रफ्तार के सौदागर की एंट्री, 150 किलोमीटर की गति से फेंकता है गेंद