Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्मृति मंधाना की ऐतिहासिक सेंचुरी गई बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का सूपड़ा किया साफ

स्मृति मंधाना की ऐतिहासिक सेंचुरी गई बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का सूपड़ा किया साफ

स्मृति मंधाना के शानदार शतक के बावजूद हरमनप्रीत कौन की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे मैच भी हार गई है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 11, 2024 18:03 IST, Updated : Dec 11, 2024 18:03 IST
Smriti Mandhana
Image Source : GETTY स्मृति मंधाना की ऐतिहासिक सेंचुरी गई बेकार

भारतीय महिला​ क्रिकेट टीम को एक और मैच में हार का सामना करना पड़ा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही थी, जिसका आखिरी मैच भी टीम इंडिया बड़े अंतर से हार गई है और उसका सूपड़ा साफ हो गया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मिली हार ने काफी टीस दी है। हालांकि इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को जीत की पटरी पर लाने की कोशिश की, लेकिन उनका अकेले का ये प्रयास पूरी तरह से विफल रहा। 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 299 रनों का लक्ष्य, एनाबेल सदरलैंड ने लगाया शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 298 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। यानी भारतीय महिला टीम को जीत के लिए करीब 300 रन बनाने थे, लेकिन टीम इसमें विफल साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरी एनाबेल सदरलैंड ने शानदार शतक जड़ा था। उन्होंने केवल 95 बॉल पर 110 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। आखिर में एशले गार्डनर और ताहलिया मैकग्रा ने 50 से अधिक रन बनाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। 

अरुंधती रेड्डी ने चार विकेट लेकर जगाई उम्मीद, लेकिन फिर फ्लॉप रही टीम 

मुकाबले में टीम इंडिया की गेंदबाजी एक बार​ फिर से कमजोर कड़ी साबित हुई। केवल अरुंधती रेड्डी ने चार विकेट निकाले ओर दीप्ति शर्मा को एक सफलता मिली। इसके अलावा सभी गेंदबाजों का विकेट का कॉलम खाली रहा। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पहले चार विकेट अरुंधती रेड्डी ने ही चटकाए थे। इससे टीम की जीत की संभावना दिख रही थी, लेकिन बाकी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा स्कोर टांग दिया। 

स्मृति मंधाना ने लगाया शतक, बाकी टीम का नहीं मिला साथ

इसके बाद टीम इंडिया रनों का पीछा करने के लिए उतरी तो सलामी बल्लेबाज रिचा घोष केवल दो रन बनाकर पवेलियन लौट गई। हालांकि इसके बाद स्मृति मंधाना और हरलीन देवल ने एक बड़ी साझेदारी की। स्मृति मंधाना ने तो शतक भी लगाया। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर दो वनडे शतक लगाने वाली अकेली खिलाड़ी हैं। हरलीन ने उनका साथ दिया। लेकिन जैसे ही 39 रन बनाकर हरलीन आउट हुई, पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई। भारतीय टीम अपने कोटे के पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 45.1 ओवर में केवल 215 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 83 रनों के भारी अंतर से अपने नाम कर लिया। 

यह भी पढ़ें 

बाबर आजम और रसातल में गए, अब आईसीसी रैंकिंग में अपने ही साथी ने पछाड़ा

आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, जो रूट पहले नंबर से हटे, अब इस बल्लेबाज ने किया कब्जा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement