Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नागपुर पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच का सबसे अलग रुख, कह दी ये बड़ी बात

नागपुर पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच का सबसे अलग रुख, कह दी ये बड़ी बात

IND vs AUS: नागपुर की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई कोच ने एक बड़ा बयान दिया है।

Written By: India TV Sports Desk
Published on: February 09, 2023 12:30 IST
Andrew McDonald- India TV Hindi
Image Source : GETTY Andrew McDonald

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले पिच के ऊपर जमकर विवाद चल रहा था। लगातार विदेशी मीडिया पिच को लेकर भारत को घेरने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने एक बड़ा बयान दिया है।

 एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पिच पर कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भारत में ‘छेड़छाड़ वाली पिचों’ को लेकर चल रही चर्चा को तवज्जो नहीं देते हुए संकेत दिए कि वह चाहते हैं कि उनकी टीम समस्या का समाधान करने वाली बने जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर परिस्थितियों में बदलाव से सामंजस्य बैठा सके। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने नागपुर में पहले टेस्ट के लिए जिस तरह से पिच तैयार की गई है उसे लेकर हाय तौबा मचाई और कहा कि इसे स्पिनरों की मदद करने और मेहमान टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए तैयार किया गया है। हालांकि मैकडोनाल्ड ने गुरुवार को मैच की शुरुआत से पहले कहा कि वह ‘उस चुनौती से उत्साहित हैं जो उनके सामने है।’ 

कमिंस ने कही ये बात

कप्तान पैट कमिंस का रुख भी कुछ इसी तरह का था। मैकडॉनाल्ड ने गुरुवार को ‘एसईएन’ से कहा, ‘‘हमारा काम उन समस्याओं का समाधान निकालना है जो विकेट प्रस्तुत करता है और यह टेस्ट क्रिकेट के बारे में सबसे बड़ी बात है कि एक देश से दूसरे देश और देश के भीतर एक स्थल से दूसरे स्थल पर परिस्थितियां बदलती हैं।’’ कोच ने कहा कि उनकी टीम का हमेशा से मानना रहा है कि भारतीय पिचें उम्मीद के मुताबिक होंगी इसलिए वे हैरान नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘स्पष्ट रूप से यह सूखा है और ईमानदारी से कहूं तो हम शायद यही उम्मीद कर रहे थे। नागपुर में आकर, संदेश यह था कि यह भारत में सबसे अधिक टर्न लेने वाला विकेट है और बहुत अधिक रिवर्स स्विंग होगी। मुझे लगता है कि यह सब मेल खाता है और हम अपने सामने मौजूद चुनौती को लेकर उत्साहित हैं।’’ 

ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलियाई टीम में बाएं हाथ के काफी बल्लेबाज हैं और ऐसे में भारतीय स्पिनरों के सूखी पिच का फायदा उठाने की उम्मीद है। मैकडोनाल्ड ने कहा कि उनके पास इस समस्या का हल निकालने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हां, इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारे पास बाएं हाथ के अधिक बल्लेबाज हैं। विकेट एक तरफ सूखा है और दूसरी तरफ थोड़ी अधिक नमी है। यह कुछ समस्याएं पैदा करने वाला है। हमारे बल्लेबाजी क्रम में समस्या का समाधान निकालने वाले कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं जो मुझे लगता है कि इसका सामना कर सकते हैं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement