Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs SL: इस वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली जीत, कप्तान पैट कमिंस ने किया बड़ा खुलासा

AUS vs SL: इस वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली जीत, कप्तान पैट कमिंस ने किया बड़ा खुलासा

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंकाई टीम को 209 रनों पर ऑलआउट कर दिया। मैच के बाद कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: October 16, 2023 23:23 IST
Australia Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP Australia Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वनडे विश्व कप में पहली जीत दर्ज करने पर खुशी जाहिर करते हुए अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। कुसल परेरा (78) और पथुम निसंका (61) के बीच पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की मदद से श्रीलंका एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा था लेकिन आखिर में उसकी टीम 209 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 88 गेंद बाकी रहते ही पांच विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये पहली जीत है। 

पैट कमिंस ने कही ये बात 

कमिंस ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की थी लेकिन जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की और टीम में हर किसी ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई उनका यह प्रयास शानदार था। हमने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। उम्मीद है कि आगामी मैचों में हम इसे जारी रखेंगे। मुझे लगता है 300 से ज्यादा का स्कोर सही रहता। इस मैच को देखने वालों की संख्या बहुत ज्यादा थी। बाहर का शोर हमें परेशान नहीं करता है। 

इस खिलाड़ी ने की बेहतरीन गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने चार विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। एडम ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। पिछले कुछ दिन से मेरी पीठ में जकड़न थी, लेकिन मैंने आज अच्छी गेंदबाजी की। मैं पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया था।

कुलस मेंडिस ने बताई हार की वजह 

श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि अगर उनकी टीम में 290-300 का स्कोर बनाया होता तो रिजल्ट अलग हो सकता था। हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन हमारा मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया। हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए और हमने काफी गेंद खाली जाने दी। मुझे अपने बल्लेबाजों पर भरोसा है और उम्मीद है कि आगे वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। दिलशान मदुशंका ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने शुरुआत में हमें विकेट दिए और दबाव हटाया। 

यह भी पढ़ें:

जीत के बाद AUS को हुआ इतना फायदा, Points Table में इस नंबर पर पहुंचा; जानें दूसरी टीमों का हाल

ODI World Cup 2023: भारत के खिलाफ बयान देना पाकिस्तान टीम डायरेक्टर को पड़ा भारी, ICC ले सकता है एक्शन

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement