ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वनडे विश्व कप में पहली जीत दर्ज करने पर खुशी जाहिर करते हुए अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। कुसल परेरा (78) और पथुम निसंका (61) के बीच पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की मदद से श्रीलंका एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा था लेकिन आखिर में उसकी टीम 209 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 88 गेंद बाकी रहते ही पांच विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये पहली जीत है।
पैट कमिंस ने कही ये बात
कमिंस ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की थी लेकिन जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की और टीम में हर किसी ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई उनका यह प्रयास शानदार था। हमने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। उम्मीद है कि आगामी मैचों में हम इसे जारी रखेंगे। मुझे लगता है 300 से ज्यादा का स्कोर सही रहता। इस मैच को देखने वालों की संख्या बहुत ज्यादा थी। बाहर का शोर हमें परेशान नहीं करता है।
इस खिलाड़ी ने की बेहतरीन गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने चार विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। एडम ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। पिछले कुछ दिन से मेरी पीठ में जकड़न थी, लेकिन मैंने आज अच्छी गेंदबाजी की। मैं पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया था।
कुलस मेंडिस ने बताई हार की वजह
श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि अगर उनकी टीम में 290-300 का स्कोर बनाया होता तो रिजल्ट अलग हो सकता था। हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन हमारा मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया। हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए और हमने काफी गेंद खाली जाने दी। मुझे अपने बल्लेबाजों पर भरोसा है और उम्मीद है कि आगे वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। दिलशान मदुशंका ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने शुरुआत में हमें विकेट दिए और दबाव हटाया।
यह भी पढ़ें:
जीत के बाद AUS को हुआ इतना फायदा, Points Table में इस नंबर पर पहुंचा; जानें दूसरी टीमों का हाल