Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs NZ: वनडे में ऑस्ट्रेलिया टीम ने रचा कीर्तिमान, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

AUS vs NZ: वनडे में ऑस्ट्रेलिया टीम ने रचा कीर्तिमान, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

Australia vs New Zealand: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला है। धर्मशाला के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49.2 ओवरों में 388 रनों का स्कोर बना दिया।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Oct 28, 2023 16:15 IST, Updated : Oct 28, 2023 16:15 IST
David Warner And Travis Head
Image Source : AP डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत भले ही निराशाजनक रही हो लेकिन उन्होंने इसके बाद जीत की पटरी पर लौटते हुए अपने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। वहीं न्यूजीलैंड के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धर्मशाला के मैदान पर वनडे में एक बड़ा कीर्तिमान भी बनाने का काम किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से इस मैच में बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी की जिसके दम पर कंगारू टीम 388 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सका।

वनडे में ऑस्ट्रेलिया इस मामले में बनी पहली टीम

वनडे फॉर्मेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ऐसी पहली टीम बन गई है जिन्होंने लगातार तीन पारियों में 350 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जहां उन्होंने 388 रन बनाए तो वहीं इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 367 और नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 399 का स्कोर बनाया था। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा ये अभी तक का सबसे ज्यादा स्कोर भी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम पर ही था जब उन्होंने साल 2007 में खेले गए मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 348 रन के बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी के दौरान कुल 20 छक्के

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पारी के दौरान कुल 20 छक्के लगाए जिसके बाद यह उनके वनडे क्रिकेट में अभी तक किसी एक मैच में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2013 और पाकिस्तान के खिलाफ 2023 में मैच में 19 छक्के लगाए थे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा एक मैच में यह अभी तक किसी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स की रिकॉर्ड तोड़ पारी, ODI वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs AUS टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement