Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 साल बाद दर्ज की जीत, प्वाइंट्स टेबल में पहुंच गई इस स्थान पर

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 साल बाद दर्ज की जीत, प्वाइंट्स टेबल में पहुंच गई इस स्थान पर

T20 World Cup 2024: ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 36 रनों से जीत दर्ज करने के साथ अपने ग्रुप की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 202 रनों का टारगेट दिया था लेकिन वह 165 रन ही बनाने में कामयाब हो सके।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jun 09, 2024 7:03 IST, Updated : Jun 09, 2024 7:03 IST
Australia vs England
Image Source : AP ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

मिचेल मार्श की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 36 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में कंगारू टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें टीम की तरफ से एक भी अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली। वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरे इंग्लैंड की टीम 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ 17 सालों के बाद ये पहली जीत भी मिली है।

टी20 वर्ल्ड कप 2007 के बाद ऑस्ट्रेलिया अब मात देने में हुई कामयाब

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस के मैदान पर खेले गए मैच में कंगारू टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत देने के साथ पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की जिसके बाद वॉर्नर 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो हेड 34 रन बनाने में सफल हुए। पहले 6 ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए थे। यहां से कप्तान मिचेल मार्श के 35 और स्टायनिस की 30 रनों की पारी के दम पर टीम 20 ओवर्स में 201 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई।

वहीं इंग्लैंड की टीम जब इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उन्हें फिल सॉल्ट और कप्तान जोस बटलर की जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 73 रनों की तेज साझेदारी की लेकिन इन दोनों के पवेलियन लौटने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में वापसी करने के साथ इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के साथ उन्हें तेजी से रन नहीं बनाने दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 4 ओवर्स में 28 रन देने के साथ 2 विकेट हासिल किए वहीं पैट कमिंस ने भी 2 जबकि जोश हेजलवुड और मार्कस स्टायनिस ने भी 1-1 विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप में साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार जीत हासिल की थी जिसके बाद उन्हें साल 2010, साल 2021 और साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद अब वह जीत हासिल करने में कामयाब हुए हैं।

इंग्लैंड के लिए सुपर 8 की राह हुई मुश्किल

पिछले टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली इस हार के बाद उनके लिए सुपर 8 की राह अब थोड़ा मुश्किल हो गई है। स्कॉटलैंड के खिलाफ पहला मैच बारिश की वजह से धुल जाने के बाद अब इंग्लैंड के 2 मैचों के बाद सिर्फ एक अंक है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप बी में 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है जबकि दूसरे स्थान पर 3 अंकों के साथ स्कॉटलैंड की टीम है, जबकि तीसरे पर इंग्लैंड तो वहीं इस ग्रुप में ओमान की टीम आखिरी पायदान पर है।

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पिच पर दिया बड़ा बयान, कहा सोचिए हमारी हालत...

T20 वर्ल्ड कप के किसी मैच में पहली बार हुआ ऐसा, बिना अर्धशतक लगाए ही बन गए इतने ज्यादा रन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement