Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Women's ODI World Cup: 12 में से सात बार चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, टूर्नामेंट के 49 साल के सफर में कब कौन बना विजेता

Women's ODI World Cup: 12 में से सात बार चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, टूर्नामेंट के 49 साल के सफर में कब कौन बना विजेता

महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 1973 से हुई थी। अभी तक 12 में से 7 बार ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। 2022 संस्करण के फाइनल में कंगारू टीम इंग्लैंड को हराकर 7वीं बार चैंपियन बनी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 03, 2022 15:12 IST
ऑस्ट्रेलिया महिला...
Image Source : ट्विटर (ICC) ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम

Highlights

  • 12 में से सात बार ऑस्ट्रेलिया बनी वर्ल्ड चैंपियन
  • इंग्लैंड ने भी चार बार जीता है वर्ल्ड कप
  • 49 साल के सफर में सिर्फ तीन टीमों ने जीता खिताब

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है। कंगारू टीम सातवीं बार इस फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनी है। इससे पहले 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013 में भी ऑस्ट्रेलिया ने इस खिताब पर कब्जा किया था। खास बात यह है कि 12 में सात बार अब कंगारुओं का इस ट्रॉफी पर कब्जा हो गया है। 

महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत पुरुष वर्ल्ड कप से भी पहले 1973 में हुई थी। इसके अभी तक कुल 12 संस्करण हो चुके हैं। सात बार ऑस्ट्रेलिया के अलावा फाइनल मुकाबला हारने वाली इंग्लैंड चार बार इस ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है। इसके अलावा न्यूजीलैंड की महिला टीम ने भी वनडे वर्ल्ड कप एक बार जीता है। यानी तीन टीमों के अलावा कोई भी टीम अभी तक यह टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है।

कब-कब कौन बना चैंपियन?

महिला वर्ल्ड कप अब 49 साल पुराना टूर्नामेंट हो गया है। महिला वर्ल्ड कप सबसे पहली बार 1973 में इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट में सात टीमों ने हिस्सा लिया था और एक इंग्लैंड के व्यापारी द्वारा 40 हजार पाउंड दान देने के बाद इसे राउंड रॉबिन आधार पर खेला गया था। फाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा किया था। 

इसके बाद 1978, 1983 और 1988 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीतने की हैट्रिक लगाई थी। फिर 1993 में इंग्लैंड दोबारा चैंपियन बना और 1997 में कंगारुओं ने चौथी बार विश्व कप का टाइटल अपने नाम किया। इसके बाद 2000 में दुनिया को नया चैंपियन मिला जब न्यूजीलैंड ने विश्व कप जीता। इसके बाद 2005 और 2013 में ऑस्ट्रेलिया, 2009 और 2017 में इंग्लैंड ने अपनी बादशाहत को कायम किया।

Women's ODI World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने 7वीं बार जीता विश्व कप, फाइनल में इंग्लैंड को दी मात

आपको बता दें कि महिला वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रनों से हराया। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जवाब में इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में 285 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसा हीली ने 170 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए नटालिया स्काइवर ने 148 रन नाबाद रहते हुए बनाए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement