Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ODI सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, दिल्ली कैपिटल्स के युवा प्लेयर को भी मिला मौका

ODI सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, दिल्ली कैपिटल्स के युवा प्लेयर को भी मिला मौका

पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में सीनियर प्लेयर्स की वापसी हुई है। वहीं दो खिलाड़ियों को खास वजह से स्क्वाड से बाहर रखा गया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 14, 2024 9:39 IST, Updated : Oct 14, 2024 9:42 IST
Jake Fraser McGurk
Image Source : GETTY Jake Fraser McGurk

Australia vs Pakistan ODI Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 4 नवंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। कप्तानी की जिम्मेदारी पैट कमिंस को मिली है। वहीं ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श पिता बनने वाले हैं। इसी वजह से इन दोनों ही खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है।  

जेक फ्रेजर-मैकगर्क को मिला है मौका

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क को वनडे सीरीज में चांस मिला है। अब उनके पास ओपनर के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने का एक और मौका होगा। वह मैट शॉर्ट के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने फरवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में डेब्यू किया और अभी तक सिर्फ दो ही वनडे मैच खेले हैं और वह चार टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से किया दमदार प्रदर्शन

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था और वह अपनी तेजी के साथ रन बनाने की काबिलियत से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2024 के 9 मैचों में 330 रन बनाए। युवा खिलाड़ी कूपर कोनोली और स्टार ऑलराउंडर आरोन हार्डी को भी मौका मिला है। कूपर ने यूके के खिलाफ वनडे और टी20 में अपना डेब्यू किया था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है। स्टोइनिस  और हार्डी दोनों को ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। 

वर्ल्ड कप जीतने के बाद कमिंस पहली बार करेंगे वनडे टीम की कप्तानी

पैट कमिंस के लिए भी ये अहम क्षण होगा, जब वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम की निगाहें पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर हैं। इसी वजह से टीम में सीनियर प्लसेयर्स को भी शामिल किया है। इनमें स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश और जोस हेजलवुड जैसे प्लेयर्स शामिल हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम: 

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज: 

पहला वनडे- 4 नवंबर: मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम

दूसरा वनडे- 8 नवंबर: एडिलेड ओवल

तीसरा वनडे- 10 नवंबर: पर्थ स्टेडियम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement