Saturday, June 29, 2024
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान ही नहीं अब ये टीम भी कर सकती है सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, अचानक उभर कर आया नाम

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अब सिर्फ एक स्थान खाली है। तीन टीमों ने पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। यह टीम भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: June 25, 2024 1:06 IST
T20 World Cup 2024- India TV Hindi
Image Source : GETTY टी20 वर्ल्ड कप 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने आखिरी दौर में पहुंचने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। अब सिर्फ एक टीम ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है। ग्रुप 2 से दो टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है, वहीं ग्रुप 1 से एक टीम ने अपनी जगह पक्की की है। ऐसे में अब जो भी टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है वह टीम ग्रुप 1 से ही होगी। सेमीफाइनल की रेस काफी रोमांचक हो गई है। सुपर 8 के आखिरी मुकाबले में अब आखिरी सेमीफाइनलिस्ट का पता चल पाएगा।

इन टीमों ने किया क्वालीफाई

वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के भारत के अलावा इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। वहीं अब तक ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में माना जा रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद एक और टीम सेमीफाइनल की रेस में काफी आगे आ गई है। यह टीम कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश की टीम है। बांग्लादेश की टीम अब भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। उन्हें अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करना होगी। उन्हें कम से कम 61 रनों से मैच जीतना होगा या फिर टारगेट को 13 ओवर के अंदर चेज करना होगा। ऐसे में उनकी टीम नेट रन रेट में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से आगे निकल जाएगी और वह पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं।

अफगानिस्तान के पास बड़ा मौका

अफगानिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। उन्हें अपने अगले मैच में सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। ऐसा करते ही वह अपने पहले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हार ने अफगानिस्तान के लिए काम काफी आसान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है, उन्हें सिर्फ यह उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश अपनी आखिरी मैच अफगानिस्तान से तो जीते, लेकिन बड़े अंतर से वह मैच न जीते। ताकि ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट अच्छा रहे।

किन टीमों में होगा सेमीफाइनल मैच

टीम इंडिया से पहले साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। साउथ अफ्रीका की टीम अपने ग्रुप यानी कि ग्रुप 2 में टॉप पर है। वहीं इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर है। ऐसे में ग्रुप 1 की टॉपर टीम का मैच ग्रुप 2 की दूसरे स्थान वाली टीम से होगा। जिसके कारण टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं साउथ अफ्रीका का मैच ग्रुप 1 की दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम (ऑस्ट्रेलिया/अफगानिस्तान/बांग्लादेश) से होगा।

यह भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में किसी टीम से होगा भारत का सामना? ये रहा नाम

IND vs AUS: टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई, ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement