Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND-A vs AUS-A: भारत में ऐसे देख पाएंगे मैच का लाइव, जानिए समय से लेकर दोनों टीमों का स्क्वाड

IND-A vs AUS-A: भारत में ऐसे देख पाएंगे मैच का लाइव, जानिए समय से लेकर दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच 7 नवंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। अब इससे पहले ही बीसीसीआई ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भारत-ए स्क्वाड से जोड़ा है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 06, 2024 21:52 IST, Updated : Nov 06, 2024 22:03 IST
India A Team
Image Source : GETTY India A Team

India-A vs Australia-A 2nd unofficial Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है, जिसका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता था। अब दोनों टीमों के दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच 7 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए तैयारियों के लिहाज से अनऑफिशियल टेस्ट अहम हैं। इसी वजह से बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए ओपनर केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भारत-ए की स्क्वाड से जोड़ा है। 

केएल राहुल संभाल सकते हैं ओपनिंग की जिम्मेदारी

ध्रुव जुरेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में उन्हें ईशान किशन की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहीं केएल राहुल को अभिमन्यु ईश्वरन के साथ ओपनिंग के लिए उतारा जा सकता है। राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। 

भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं लाइव

भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरा टेस्ट अनऑफिशियल टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 7 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 5.00 बजे से शुरू होगा। ये टेस्ट मैच चार दिनों का होगा, जो 10 नवंबर तक चलेगा। भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी चैनलों पर किया जाएगा। इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। लाइव स्ट्रीमिंग ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट क्रिकेट.कॉम.एयू पर की जाएगी। 

भारत-ए की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलिया-ए के कप्तान नाथन मैकस्वीनी हैं। नाथन ने पहले अनऑफिशियल टेस्ट में 224 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। दूसरे मैच में भारतीय प्लेयर्स उनकी काट ढूंढने की कोशिश करेंगे। 

दोनों टीमों का स्क्वाड: 

भारत-ए: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुश कोटियन, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल।

ऑस्ट्रेलिया-ए: नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), कैमरन बैनक्रॉफ्ट, स्कॉट बोलैंड, जॉर्डन बकिंघम, कूपर कोनोली, ओली डेविस, मार्कस हैरिस, सैम कोन्स्टास, नाथन मैकएंड्रू, माइकल नेसर, टॉड मर्फी, फर्गस ओ'नील, जिमी पीरसन, जोश फिलिप, कोरी रोचिसिओली। मार्क स्टेकेटी, ब्यू वेबस्टर।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail