Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड ने आखिरकार रोका ऑस्ट्रेलिया का विजयी रथ, वर्ल्ड कप 2023 के बाद कंगारुओं को मिली पहली हार

इंग्लैंड ने आखिरकार रोका ऑस्ट्रेलिया का विजयी रथ, वर्ल्ड कप 2023 के बाद कंगारुओं को मिली पहली हार

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज में आखिरकार मेजबान इंग्लिश टीम का खाता खुल गया है। तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी। इसके साथ ही इंग्लैंड टीम लगातार 7 हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने में सफल हुई।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 25, 2024 7:06 IST, Updated : Sep 25, 2024 7:14 IST
ENG vs AUS
Image Source : GETTY ENG vs AUS

ENG vs AUS, 3rd ODI: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की रोमांचक सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले 2 मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद थे लेकिन तीसरे वनडे मैच में मेजबान इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से कप्तान हैरी ब्रूक ने शानदार शतक जड़ा जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को को डकवर्थ लुईस पद्धति (डीएलएस) से 46 रन से हराकर सीरीज में खुद को जिंदा रखा है।

इंग्लैंड के हाथों मिली इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की लगातार 14 मैचों की जीत का सिलसिला भी टूट गया है। कंगारू टीम को आखिरी वनडे हार पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 में लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली थी। इसके बाद से ही ऑस्ट्रेलियन टीम वनडे में जीत के रथ पर सवार थी। इसमें वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भी शामिल था। 

सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच जीतने के मामलें में ऑस्ट्रेलिया पहले के बाद अब दूसरे स्थान पर भी काबिज है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे जीतने के बाद कंगारू टीम ने लंका के लगातार 13 वनडे जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम की थी। वनडे में लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम ही दर्ज है। इस टीम ने जनवरी 2003 से मई 2003 के बीच लगातार 21 वनडे मैच अपने नाम किए थे। यही नहीं, इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर लगातार सात हार के बाद ये पहली वनडे जीत है।

वनडे में लगातार सबसे ज्यादा मैचों में जीत

  • 21 - ऑस्ट्रेलिया (जनवरी 2003 - मई 2003)
  • 14 - ऑस्ट्रेलिया (अक्टूबर 2023 - सितंबर 2024)
  • 13 - श्रीलंका (जून 2023 - अक्टूबर 2023)
  • 12 - साउथ अफ्रीका (फरवरी 2005 - अक्टूबर 2005)
  • 12 - पाकिस्तान (नवंबर 2007 - जून 2008)
  • 12 - साउथ अफ्रीका (सितंबर 2016 - फरवरी 2017)

मैच का हाल

तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 304 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें स्मिथ ने 82 गेंदो में 60 रन और एलेक्स कैरी ने 65 गेंदों  में नाबाद 77 रनों का योगदान दिया। इसके बाद मेजबान इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट खो दिए। फिल सॉल्ट खाता भी नहीं खोल सके और बेन डकेट सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर हैरी ब्रूक और विल जैक्स की जोड़ी ने शानदार साझेदारी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 156 रन जोड़ डाले।

इस बीच ब्रूक ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 94 गेंदों में नाबाद 110 रन की पारी खेली। वहीं, विल जैक्स ने 82 गेंदों में 84 रनों की अहम पारी खेली। इंग्लैंड की पारी का जब 38वां ओवर फेंका जा रहा था तो बारिश आ गई जिसके कारण मुकाबले को रोकना पड़ा। लगातार तेज बारिश के चलते अंपायरों ने अंत में मैच को खत्म करने का फैसला किया। जब मैच रोका गया तब इंग्लैंड डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 46 रन से आगे थी। यही वजह रही कि इंग्लैंड ये मुकाबला जीतने में सफल रही। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement