Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आस्ट्रेलियाई कोच का आईपीएल को लेकर बड़ा बयान, कहा- टी20 विश्व कप की तैयारी में मिलेगी मदद

आस्ट्रेलियाई कोच का आईपीएल को लेकर बड़ा बयान, कहा- टी20 विश्व कप की तैयारी में मिलेगी मदद

मैकडोनाल्ड ने कहा कि इस लीग का आगामी चरण उनकी टीम की टी20 विश्व कप तैयारी के लिये अच्छा होगा जो इस साल के अंत में अपनी घरेलू सजरमीं पर अपना खिताब बचाने की कोशिश करेगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : February 23, 2022 19:06 IST
File photo of Andrew McDonald
Image Source : GETTY IMAGES File photo of Andrew McDonald 

Highlights

  • एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग की अहमियत को लेकर बयान दिया
  • विश्व कप से पहले आईपीएल में खेलना अच्छी तैयारी मिलने जैसा होगा: एंड्रयू मैकडोनाल्ड
  • हम उत्साहित हैं कि हमारे खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं: एंड्रयू मैकडोनाल्ड

ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग की अहमियत को लेकर बयान दिया। मैकडोनाल्ड ने कहा कि इस लीग का आगामी चरण उनकी टीम की टी20 विश्व कप तैयारी के लिये अच्छा होगा जो इस साल के अंत में अपनी घरेलू सजरमीं पर अपना खिताब बचाने की कोशिश करेगी। मैकडोनाल्ड ने आस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान रवाना होने से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं। मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप के लिये हमारी योजना के लिये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) हमारी तैयारियों में शामिल रह सकता है और जोश हेजलवुड से बेहतर उदाहरण कोई नहीं हो सकता। विश्व कप से पहले आईपीएल में खेलना अच्छी तैयारी मिलने जैसा होगा। ’’ 

IND v SL, 1st T20I: श्रीलंका के खिलाफ सभी विकल्पों को आजमाने पर होगी टीम इंडिया की नजरें

ऑस्ट्रेलिया 24 साल के बाद पाकिस्तान का ऐतिहासिक दौरा करने के लिये तैयार है जिसमें उन्हें एक पूरी सीरीज खेलनी है। सीरीज में तीन टेस्ट मैच चार मार्च से रावलपिंडी में शुरू होंगे। फिर तीन वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जायेगा। दिलचस्प बात है कि मैकडोनाल्ड का बयान ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ियों के आईपीएल के शुरूआती चरण में हिस्सा नहीं लेने की खबर के एक दिन बाद आया है। इन खिलाड़ियों में डेविड वार्नर, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस शामिल हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज नहीं खेलेंगे, लेकिन इसके बावजूद आईपीएल के शुरूआती चरण का हिस्सा नहीं होंगे। 

पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज आईपीएल के शुरूआती चरण की तारीख में ही होगी। हालांकि आगामी आईपीएल की तारीख की घोषणा अभी होनी बाकी है लेकिन इसके मार्च के अंतिम हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है। मैकडोनाल्ड के अनुसार आईपीएल के आने से क्रिकेट में तेजी आयी और यह खेल को एक अलग स्तर पर ले गया। उन्होंने कहा, ‘‘हां, इसके बहुत फायदे हुए, उस स्तर पर खेलना, उन परिस्थितियों में खेलना और आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच होने वाली बाचतीत जिसमें सभी देशों के खिलाड़ी मिलकर एक साथ होते हैं। 

मैकडोनाल्ड ने आगे कहा, ‘‘कई देशों के खिलाड़ियों और कोचों के एक साथ खेलने से खेल आगे बढ़ा। हम इसकी शुरूआत से रोमांचक क्रिकेट देख रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये हम उत्साहित हैं कि हमारे खिलाड़ी वहां खेल रहे हैं। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी खेलें ताकि हमें ‘एक्सपोजर’ मिले। ’’ मैकडोनाल्ड बीते समय में आईपीएल टीमों के कोचिंग स्टाफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हुए थे। बता दें कि आईसीसी मेंस वर्ल्ड टी20 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक इस साल आस्ट्रेलिया में खेला जायेगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement