Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हेजलवुड की जगह लेगा यह खतरनाक पेसर, विपक्षी टीम को अकेले कर देगा तहस नहस!

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हेजलवुड की जगह लेगा यह खतरनाक पेसर, विपक्षी टीम को अकेले कर देगा तहस नहस!

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शनिवार से गाबा में खेला जाएगा। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक स्टार पेसर की एंट्री हुई है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: December 13, 2022 14:37 IST
Australian Test Team, AUS vs SA- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शनिवार को गाबा में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में एक बदलाव किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका मिला है। उन्हें तीसरे पेसर के रूप में चुना गया है। ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने खुद इस बात की पुष्टी की है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ बोलैंड ने मचाया था तहलका

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज में बोलैंड और नीसर दोनों को एडिलेड ओवल में दिन-रात्रि टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया था। जिसे मेजबान टीम ने जीतकर सीरीज अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच चोटिल पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति में जीता था। दोनों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और जब बात एक गेंदबाज को चुनने की बारी आई तो ऑस्ट्रेलियन टीम मैनेजमेंट ने बोलैंड को नीसर पर प्राथमिकता दी। हेजलवुड के अनुपस्थित होने के बाद बोलैंड साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे पेसर के रूप में कमिंस और स्टार्क के जोड़ीदार बनेंगे।

क्या बोले ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच

मैकडोनाल्ड ने ब्रिस्बेन के लिए टीम की रवानगी से पहले संवाददाताओं से कहा, "उम्मीद करते हैं कि स्कॉट गाबा में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में उतरेंगे। यह लाइन अप है और स्कॉट ने कुछ भी गलत नहीं किया है।" उन्होंने कहा, "इस समय उनका रिकॉर्ड अद्भुत है, इसलिए वह यह स्थान लेंगे। गेंदबाजी लाइन अप में कमिंस, स्टार्क और बोलैंड रहेंगे। आलराउंडर कैमरून ग्रीन और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन उन्हें सहयोग करेंगे।" बोलैंड ने एडिलेड में लाइट्स में एक रोमांचक ओवर में तीन विकेट झटके थे और कम से कम 20 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में उनका सर्वश्रेष्ठ औसत (10.33) और स्ट्राइक रेट (30.6) है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement