Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs SA: वॉर्नर ने 100वें टेस्ट में तोड़ा दिग्गज डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, बना डाले कई कीर्तिमान

AUS vs SA: वॉर्नर ने 100वें टेस्ट में तोड़ा दिग्गज डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, बना डाले कई कीर्तिमान

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 25 शतक लगाकर कई कीर्तिमान अपने नाम किए।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Dec 27, 2022 17:54 IST, Updated : Dec 27, 2022 17:56 IST
David Warner, AUS vs SA- India TV Hindi
Image Source : GETTY डेविड वॉर्नर

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच को कई मामलों में यादगार बना दिया है। पिछले दो साल से टेस्ट में शतक को तरस रहे वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी लय हासिल करते हुए न सिर्फ अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया बल्कि दोहरा शतक लगाकर कई कीर्तिमान भी बना डाले। वॉर्नर ने मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मैदान छोड़ने से पहले 254 गेंदों में 200 रन बनाए। इस दौरान 16 चौके और दो छक्के भी लगाए और स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी भी की। 

36 साल के बाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज ने अपनी शतकीय पारी के साथ ही कई उपलब्धियां भी हासिल की। इस दौरान वॉर्नर ने दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वॉर्नर ने ऑस्ट्र्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है। ब्रैडमैन ने घरेलू सरजमीं पर जहां 18 शतक लगाए थे तो वहीं वॉर्नर 19 शतकों के साथ अब उनसे आगे निकल चुके हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड अभी भी रिकी पोंटिग के नाम दर्ज है। इस पूर्व कप्तान ने अपने करियर के दौरान कुल 23 टेस्ट शतक लगाए थे।

ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • 23: रिकी पोंटिंग
  • 21: मैथ्यू हेडेन
  • 19: डेविड वॉर्नर
  • 18: सर डॉन ब्रैडमैन
  • 17: माइकल क्लार्क

वॉर्नर की अन्य उपलब्धियों पर नजर डालें तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 17 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उनके अब 100 टेस्ट में 17023 रन हो गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। उनसे आगे माइकल क्लार्क (17112), एलन बॉर्डर (17698). स्टीव वॉ (18496) और रिकी पोंटिंग (27483) ही मौजूद हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन:

  • रिकी पोंटिंग: 27483 रन
  • स्टीव वॉ: 18496 रन
  • एलन बॉर्डर: 17698 रन
  • माइकल क्लार्क: 17112 रन
  • डेविड वॉर्नर: 17023 रन

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने 144 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ वह अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे क्रिकेटर बने। उन्होंने सिर्फ 254 गेंदों में इस मुकाम को हासिल किया। उनसे पहले सिर्फ इंग्लैंड के जो रूट ने ही यह कमाल किया है। वॉर्नर हालांकि 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें और ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं।

वॉर्नर ने अपनी पारी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए और साथ ही 25वां शतक भी लगाया। इस दौरान वह सर्वाधिक टेस्ट शतकों के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल, कैरेबियाई दिग्गज विवियन रिचर्ड्स, पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन  से आगे निकल गए। इन सभी के नाम टेस्ट में कुल 24 शतक दर्ज हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement