Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया का मजाक बना रहा था पाकिस्तानी बल्लेबाज, पैट कमिंस ने तुरंत ही कर दी बोलती बंद

ऑस्ट्रेलिया का मजाक बना रहा था पाकिस्तानी बल्लेबाज, पैट कमिंस ने तुरंत ही कर दी बोलती बंद

AUS vs PAK: पाकिस्तान की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में पूरी तरह से फेल हो गई है। पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में सिर्फ 203 पर ऑलआउट हो गई है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: November 04, 2024 12:50 IST
AUS vs PAK- India TV Hindi
Image Source : X (@CRICKETCOMAU) पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच का आयोजन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में किया जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है। इसी बीच मैच के दौरान पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का मजाक बनाया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अगली ही गेंद पर उस बल्लेबाज की बोलती को बंद कर दिया। आइए आपको इस पूरे किस्से के बारे में बताते हैं।

क्या था पूरा किस्सा?

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में 19वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह ओवर कप्तान पैट कमिंस कर रहे थे। इस ओवर की 5वीं गेंद कमिंस ने कामरान गुलाम को की। उन्होंने इस गेंद को डिफेंस किया और स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबुशेन की तरह एक्शन किया। 

यह दोनों बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अक्सर गेंद को डिफेंस करने के बाद तरह-तरह के रिएक्शन देते हैं। गुलाम ने इन दोनों की नकल की। इसके बाद अगली ही गेंद पर पैट कमिंस ने कामरान गुलाम को तेज तर्रार बाउंसर मारी। जो कामरान को समझ नहीं आई और गेंद दस्ताने से लगकर विकेटकीपर तक चली गई और जोस इंग्लिस ने कैच लपक लिया। कुछ ऐसा करके पैट कमिंस ने कामरान गुलाम की बोलती को बंद कर दिया।

फिर फेल हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान के हाथों में है। रिजवान की कप्तानी में भी कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिल सका है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और वह 46.4 ओवर में 203 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। पाकिस्तान की ओर के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों की तेज पारी खेली। तब जाकर वह 200 के आंकड़े को पार कर सके।

यह भी पढ़ें

क्या खत्म हो गया रोहित और विराट का दौर? आंकड़ों ने खोल दी इन दोनों की पोल

हरभजन सिंह ने लगाई टीम इंडिया की क्लास, न्यूजीलैंड से क्लीन-स्वीप होने के बाद दिया ये बयान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement