Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान, इन स्टार खिलाड़ियों को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान, इन स्टार खिलाड़ियों को मिली जगह

Australia Team: पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड में 14 खिलाड़ियों को शामिल किया है।

Written By: Mohid Khan
Updated on: December 03, 2023 15:21 IST
aus vs pak- India TV Hindi
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज

Australia Team Squad Announced: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 14 से शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने पहले अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अभी सिर्फ पहले टेस्ट मैच के लिए ही अपने स्क्वॉड का ऐलान किया है। 

ऑस्ट्रेलिया टीम में इन खिलाड़ियों को मिली जगह 

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाना है। इस टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में 5 स्पेशलिस्ट पेस बॉलर हैं, जबकि 2 ऑलराउंडर ऐसे हैं, जो पेस बॉलिंग करते हैं। टीम ने बैटिंग के लिए काफी अनुभवी खिलाड़ियों को चुना है। उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को मौका दिया गया है। 

शान मसूद संभालेंगे पाकिस्तान की कमान

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। इस टेस्‍ट सीरीज में शान मसूद राष्‍ट्रीय टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, सईम अयूब और खुर्रम शहजाद को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं,  फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम और मीर हमजा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। 

पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: 

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ,मार्नस लैबुशेन, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, लान्स मॉरिस।

टेस्ट टीम के लिए पाकिस्तान की टीम का स्क्वॉड: 

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा , मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अय्यूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी

ये भी पढ़ें

सीरीज के आखिरी मैच में इस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल! पूरी तरह रहा है फ्लॉप

IPL 2024 Auction की तारीख का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां होगा खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement