पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है जिसकी तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। हालांकि सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान के पक्ष में नहीं गया। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले वनडे मैच में 2 विकेट से पाकिस्तान को मात दी। अब दोनों टीमें दूसरे वनडे मैच में भिड़ेंगी जिसमें पाकिस्तान की कोशिश वापसी करने की होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की निगाहें लगातार दूसरी जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने पर लगी होंगी।
पहले वनडे मैच में कप्तान पैट कमिंस ने अहम भूमिका निभाई थी। पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद अपना पहला वनडे खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने कामरान गुलाम और नसीम शाह के विकेट चटकाए। इसके बाद उन्होंने 31 गेंदों पर 32 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। दूसरे वनडे मैच के बाद कमिंस अपनी कप्तानी का जिम्मा जोश इंग्लिस को सौंप देंगे ताकि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों में जुट सके।
AUS vs PAK 2nd ODI LIVE Streaming
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच एडिलेड में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच कहां देख पाएंगे?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरेवनडे मुकाबले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें पाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरे वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
दोनों टीमों का स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, मार्कस स्टोइनिस, कूपर कोनोली, जोश हेजलवुड।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह खान, आमेर जमाल, अराफात मिन्हास।