Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs NZ: धर्मशाला में चमकेंगे गेंदबाज या बल्लेबाजों का रहेगा राज, मैच से पहले देखें ये खास पिच रिपोर्ट

AUS vs NZ: धर्मशाला में चमकेंगे गेंदबाज या बल्लेबाजों का रहेगा राज, मैच से पहले देखें ये खास पिच रिपोर्ट

Australia vs New Zealand: वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।

Written By: Mohid Khan
Published on: October 27, 2023 20:16 IST
aus vs nz- India TV Hindi
Image Source : GETTY गेंदबाज या बल्लेबाज धर्मशाला में किसका राज?

AUS vs NZ Pitch Report: वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था जहां उसे भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने पिछले मैच में वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करके यहां आ रही है। इस मैच में पिच किसका साथ देगी आइए जानते हैं। 

धर्मशाला की पिच पर चमकेंगे गेंदबाज या बल्लेबाज? 

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। हवा और सतह से होने वाली हलचल के कारण तेज गेंदबाजों की भूमिका यहां अहम होती है। यहां बल्लेबाजों को सेट होने में समय लग सकता है, लेकिन एक बार सेट होने के बाद चौके-छक्के भी खूब देखने को मिल सकते हैं। वहीं खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है तो स्पिनर्स भी प्रभावी दिखते हैं। इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में मोहम्मद शमी ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट हासिल किए थे। 

एचपीसीए स्टेडियम के आंकड़े

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अभी तक 8 वनडे मैच खेले गए हैं। इन 7 मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं और 5 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 211 रन है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती हैं। 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, सीन एबॉट , ट्रैविस हेड।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, जेम्स नीशम।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement