Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs NZ Fantasy 11: विश्व कप के पहले मैच में इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं ड्रीम टीम

AUS vs NZ Fantasy 11: विश्व कप के पहले मैच में इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं ड्रीम टीम

AUS vs NZ Fantasy 11: वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: October 22, 2022 9:06 IST
Australia vs New Zealand Dream Team- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Australia vs New Zealand Dream Team

Highlights

  • 22 अक्टूबर से खेला जाएगा सुपर 12 का मुकाबला
  • पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत
  • ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है टी20 वर्ल्ड कप

AUS vs NZ Fantasy 11: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी। यह मुकाबला 22 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह दोनों टीम वर्ल्ड कप 2021 की फाइनलिस्ट टीम है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था। ऐसे में इन दो टीम के बीच वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक ओर जहां इंजरी से जूझ रही है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस वर्ल्ड कप में बेहद संतुलित लग रही है। गत चैंपियन और घर में हो रहे विश्व कप की वजह से ऑस्ट्रेलिया के ऊपर इस टूर्नामेंट में अच्छा करने का प्रेसर होगा। दोनों टीम जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप मिशन का शुरुआत करना चाहेगी। मैच से पहले आइए नजर डालते हैं दोनों टीम के फैंटेसी 11 पर। 

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच की ड्रीम इलेवन

  • बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर (कप्तान), आरोन फिंच, मैथ्यू वेड, डेवोन कॉनवे
  • विकेटकीपर: ग्लेन फिलिप्स 
  • ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, ब्रेसवेल, जिमी नीशम
  • गेंदबाज: जोश हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा (उपकप्तान)

अगर आप फैंटसी गेम खेलने के शौकीन हैं और ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के मैच में एक परफेक्ट ड्रीम इलेवन बनाना चाहते हैं तो यह टीम आपके लिए अच्छा कर सकती है। इस टीम में आप डेविड वॉर्नर को कप्तान और एडम जम्पा को उपकप्तान बना सकते हैं। 

वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गुप्टिल, लैचलन फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन।

यह भी पढ़े:

T20 World Cup 2022 : छह नवंबर को अब इस टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया!

T20 World Cup 2022 WI vs IRE: वर्ल्ड कप से बाहर हुई दो बार की विश्व चैंपियन टीम, आयरलैंड ने सुपर 12 में बनाई जगह

T20 World Cup 2022: भारत ने शुरू की मिशन मेलबॉर्न की तैयारी, पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देने को तैयार टीम इंडिया

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement