Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs IRE: जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के अरमानों पर फिरा पानी, सेमीफाइनल की राहें हुई मुश्किल

AUS vs IRE: जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के अरमानों पर फिरा पानी, सेमीफाइनल की राहें हुई मुश्किल

AUS vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से हरा दिया। इस मैच में कप्तान फिंच अच्छे लय में नजर आए।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: October 31, 2022 17:51 IST
Australia Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

AUS vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी कर फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर ने 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। 180 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 18.1 ओवर में 137 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला जीत लिया। 

कैसा रहा मैच का हाल

पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मिचेल मार्श और कप्तान आरोन फिंच ने पारी को संभाला। इस मुकाबले में फिंच पुराने रंग में नजर आए। उन्होंने 44 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। मार्कस स्टॉइनिस ने भी 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से बैरी मैकार्थी ने 3 और जोश लिटिल ने 2 विकेट लिया। मैकार्थी ने 4 ओवर में 29 वहीं लिटल ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन खर्च किया। 

दूसरी इनिंग में आयरलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। आयरलैंड की आधी टीम पॉवरप्ले में पवेलियन लौट गई। मैक्सवेल और स्टार्क ने मिलकर आयरलैंड के टॉप ऑर्डर को तहसनहस कर दिया। 25 के स्कोर पर आयरलैंड ने अपने 5 विकेट गवां दिए थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया अपने रन रेट को बेहतर करना चाह रहा था। लेकिन आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टकर कुछ और ही इरादे में थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों को जमकर धोया। टकर ने 48 गेंदों पर 71 रनों की नाबाद पारी खेली। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड 100 रन के अंदर ही ऑलआउट होने जाएगी और ऑस्ट्रेलिया इस मैच को अच्छे रन रेट के साथ जीत जाएगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच सिर्फ 42 रन से जीता। 

पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया को फायदा

इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने ग्रुप में 4 मैचों में 2 जीत और 5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। लेकिन अभी भी उनका नेट रन रेट निगेटिव में है। उम्मीद की जा रही थी वह इस मैच को बड़े अंतर के साथ जीतेंगे लेकिन आयरलैंड ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। न्यूजीलैंड पहले स्थान पर काबिज है। इंग्लैंड तीसरे, आयरलैंड चौथे, श्रीलंका पांचवें और अफगानिस्तान छठे स्थान पर है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement