Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs ENG: तीसरे एशेज टेस्ट में कैसा होगा पिच का मिजाज, क्यूरेटर ने दी जानकारी

AUS vs ENG: तीसरे एशेज टेस्ट में कैसा होगा पिच का मिजाज, क्यूरेटर ने दी जानकारी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 22, 2021 21:55 IST
AUS vs ENG What will be the mood of Melbourne Cricket Ground pitch in the third Ashes Test the curat- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES AUS vs ENG What will be the mood of Melbourne Cricket Ground pitch in the third Ashes Test the curator gave information

Highlights

  • एशेज 2021 का तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है
  • पिच क्यूरेटर का कहना है कि इस मैच में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी
  • क्यूरेटर ने कहा है कि उन्होंने पिच पर काफी घास छोड़ी है

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले पिच क्यूरेटर का कहना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। उन्होंने साथ ही कहा कि वह पिच पर काफी घास छोड़ रहे है और इससे सीम मूवमेंट मिलने की ज्यादा संभावनाएं है।

स्काई स्पोर्ट्स ने पेज के हवाले से कहा, "चार साल से हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं, हम पिचों की गुणवत्ता में सुधार करना चाहते हैं। हम उन पर बहुत अधिक घास छोड़ रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप पिचों से बहुत अधिक सीम मूवमेंट मिलने के चांस हैं।"

एशेज के पहले दो मैचों में क्रमश: नौ विकेट और 275 रन से हारने के बाद इंग्लैंड द्वारा परिस्थितियों को गलत तरीके से पढ़ने के बाद प्लेइंग इलेवन को देखना अहम होगा।

कोच सिल्वरवुड तीसरे एशेज टेस्ट में करना चाहते हैं बदलाव, मार्क वुड ने की पुष्टि

इंग्लैंड ने अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को गाबा में मौका नहीं दिया गया था, जहां पिच उनके अनुकूल थी। इसके बाद, उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच को एडिलेड में टीम का हिस्सा नहीं बनाया, जो स्पिनर के लिए अनुकूल थी, जबकि हेड क्यूरेटर डेमियन पेज ने सुझाव दिया था कि इस पिच पर स्पिनर अच्छा करेंगे।

पेज को नहीं लगता कि स्पिनर मैच में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, "हम पिच को ऐसे बना रहे हैं, जिससे सीम मूवमेंट होने के चांस ज्यादा होंगे। हालांकि पिच पर गेंद थोड़ी स्पिन भी होगी, लेकिन यह इतना ज्यादा नहीं होगा।"

'चयनकर्ताओं की ओर से कोहली की कप्तानी के बारे में गांगुली को नहीं बोलना चाहिए था'

मेलबर्न क्रिकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट फॉक्स को बॉक्सिंग डे टेस्ट में 70 हजार प्रशंसकों के आने की उम्मीद है, जो इसे कोविड-19 महामारी के बाद से सबसे बड़ा मैच बना देगा।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों एशेज के तीसरे मैच के लिए मेलबर्न में आमने-सामने होंगे। फिलहाल मेजबान टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है।

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement