Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs ENG: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, मैदान पर बेईमानी देख माथा पकड़ लेंगे आप

AUS vs ENG: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, मैदान पर बेईमानी देख माथा पकड़ लेंगे आप

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने एक ऐसी हरकत की जिसके कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Oct 09, 2022 20:22 IST, Updated : Oct 09, 2022 20:22 IST
Matthew Wade
Image Source : TWITTER Matthew Wade

Highlights

  • मैच में मैथ्यू वेड ने की चीटिंग
  • मार्क वुड को कैच पकड़ने से रोका
  • जमकर हो रहे हैं ट्रोल

AUS vs ENG: इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में 200 रन ही बना सकी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने एक ऐसी हरकत की जिसके कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। 

मैथ्यू वेड ने कर दी बेईमानी

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान मैथ्यू वेड साफ तौर पर बेईमानी करते हुए नजर आए। वेड ने अपने ही एक शॉट पर इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड को कैच लेने से रोका। दरअसल 17वें ओवर में वेड ने एक खराब शॉट खेला और गेंद काफी ऊंची हवा में चली गई। वुड के पास उनका कैच पकड़ने का एक अच्छा मौका था, लेकिन वेड ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। वुड जैसे ही कैच पकड़ने के लिए दौड़े तभी वेड ने उनके आगे जानबूझकर अपना हाथ अड़ा दिया और उन्हें कैच लेने से रोक दिया। 

बटलर और वुड दिखे नाखुश

वेड के चलते वुड कैच पकड़ने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर की ये हरकत देखकर खुद वुड और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर काफी नाराज दिखे। तभी इन खिलाड़ियों से वेड को आउट देने की अपील की। अंपायर्स ने वेड को ऐसे करते देख काफी देर तक चर्चा की, लेकिन अंत में उन्हें नॉट आउट दे दिया गया। इस फैसले से इंग्लैंड के खिलाड़ी काफी नाखुश दिखे। 

क्या रहा मैच का हाल 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 11.2 ओवर में 132 रन की साझेदारी की। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में 250 रन बना देगी। लेकिन नाथन एलिस ने जोस बटलर का विकेट ले लिया। बटलर ने 32 गेंद पर 68 रन बनाए। बटलर के विकेट के बाद एलेक्स हेल्स ने आक्रामक शॉर्ट लगाना शुरू कर दिया। लेकिन इन दो सलामी बल्लेबाजों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और इंग्लैंड की टीम 208 रन ही बना सकी। हेल्स ने 51 गेंद पर 84 रन बनाए। 

208 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज कैमरन ग्रीन 1 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पारी को संभाला। मिचेल मार्श के आउट होने के बाद आरोन फिंच भी जल्द ही चलते बने। एक ओर से वार्नर अकेले टिके रहे। लेकिन वार्नर के आउट होने बाद एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के ऊपर हार के बादल मंडराने लगे। वार्नर ने 44 गेंद पर 73 रन की पारी खेली। अंत में मैथ्यू वेड ने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत की उम्मीद जगाई। लेकिन उनके आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को यह मैच 8 रन से गवाना पड़ा। एलेक्स हेल्स को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।   

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail