Highlights
- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही है तीन मैचों की टी20 सीरीज
- बेन स्टोक्स ने शानदार फील्डिंग कर पूरे स्टेडिय में भर दिया रोमांच
AUS vs ENG Ben Stokes Fielding Video : टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है और टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा रहे हैं। आज सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस बीच मैच के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने ऐसा कारनामा कर दिया है, जो अक्सर देखने के लिए नहीं मिलता है। उन्होंने फील्डिंग के दौरान अपनी पूरी जान झोक दी। इस बीच अब बेन स्टोक्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है। ये सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
बेन स्टोक्स ने की शानदार फील्डिंग
दरअसल यहां जो वीडियो आप देख रहे हैं, ये ऑस्ट्रेलिया की पारी का है। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिचेल मार्श बल्लेबाजी कर रहे थे। सैम करन की गेंद पर मिचेल मार्श ने एक गजब का स्ट्रोक खेला और गेंद को छक्के के लिए भेजा। गेंद इससे पहले ही छक्के के पहुंच पाती, इसी बीच कूद पर बीच में बेन स्टोक्स आ गए। उन्होंने एक हाथ से गेंद को मैदान के अंदर ही ढकेल दिया और खुद बाउंड्री के बाहर जाकर गिरे। अगर बेन स्टोक्स इस गेंद पर हाथ नहीं लगाते तो ये पक्के पर पर छक्का ही था। लेकिन स्टोक्स ने अपनी पूरी जान इसमें झोंक दी। हालांकि वे उसको कैच को नहीं बना सके, लेकिन अपनी टीम के लिए कुछ रन जरूर उन्होंने बचाने का काम किया। इस बीच बेन स्टोक्स ने ही आखिरकार मिचेल मार्श का विकेट अपने नाम किया। जब बेन स्टोक्स गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने 45 रन पर मिचेल मार्श का चलता कर दिया। इस बार कैच सैम करन से पकड़ा।
टी20 विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज
जहां तक इस सीरीज की बात है तो सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड की टीम जीत चुकी है। सीरीज में कुल तीन मैच होने हैं। टी20 विश्व कप से पहले दोनों टीमें आखिरी सीरीज खेल रही हैं, इसके बाद मिशन विश्व कप शुरू हो जाएगा। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की ओर से इस मैच में डेविड मलान ने शानदार पारी खेली। उन्होंने मैच में आउट होने से पहले 49 गेंद पर 82 रन की पारी खेली और आखिरी ओवर में जाकर आउट हुए। मैच का परिणाम चाहे जो भी रहा हो, लेकिन ये मैच बेन स्टोक्स की शानदार फील्डिंग के लिए याद किया जाएगा।