AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम एक ऐसी टीम है जो मैच में आखिरी गेंद तक लड़ती है और कभी भी आसानी से घुटने नहीं टेकती है। यही काबिलियत उसे बाकी टीमों से अलग बनाती है। फिर चाहे वो मेन्स क्रिकेट टीम हो या फिर महिला क्रिकेट टीम। कुछ ऐसा ही देखने को मिला एशेज 2025 में खेली जा रही वनडे सीरीज में। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025 का आगाज हो चुका है। इसमें सबसे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला 12 जनवरी को सिडनी में खेला गया जो मेजबान ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम के नाम रहा। इसके बाद मेलबर्न में 14 जनवरी को दोनों टीमों का दूसरे वनडे मैच में आमना-सामना हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 180 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस पैरी ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को 16 साल बाद ऐसा शर्मनाक दिन देखने को मिला है जब टीम इतने कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
कंगारू गेंदबाजों ने किया कमाल
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के महिला क्रिकेट में साल 2009 के बाद ऐसा हुआ जब टीम घरेलू वनडे मैच की पहली पारी में 200 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 44.3 ओवर में 180 रन पर समेट दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम घरेलू वनडे की पहली पारी में 2019 के बाद पहली बार ऑलआउट हो गई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इतना कम स्कोर बनाने के बावजूद हार नहीं मानी और गेंदबाजी में कमाल करते हुए 180 रन का स्कोर डिफेंड कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर किया कब्जा
ऑस्ट्रेलिया की ओर से किम गार्थ और अलाना किंग ने गेंद से कहर बरपाते हुए इंग्लैंड को महज 159 रनों पर समेट दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 180 रन बनाने के बावजूद 21 रनों से मैच अपने नाम करते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अलाना किंग ने 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया जबकि किम गार्थ ने 3 विकेट अपने नाम किए। मेगन स्कट और एश्ले गार्डनर के हाथ एक-एक सफलता लगी। इंग्लैंड के लिए एमी जोन्स ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025: हो गया बड़ा खुलासा, इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान
Champions Trophy 2025 से पहले ही टेंशन में धाकड़ टीम, बदल सकता है कप्तान