AUS vs ENG, 2nd ODI, LIVE STREAMING: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। एडिलेड में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में 6 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 288 रन के लक्ष्य को 19 गेंद बाकी रहते हुए हासिल कर लिया। उसकी तरफ से पैट कमिंस और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट लिए तो वहीं डेविड वॉर्नर (86), स्टीव स्मिथ (80*) और ट्रेविस हेड (69) रन की पारियां खेली। टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर अब दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम भी पलटवार करने को बेताब होगी। आइए जानते हैं कि इन दोनों चिर-प्रतिद्वंदी टीमों के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले और प्रसारण से जुड़ी अहम जानकारियां...
कब खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला दूसरा मुकाबला 19 नवंबर (शनिवार) को खेला जाएगा।
कहां होगी दोनों टीमों की भिड़ंत?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 8:50 में शुरू होगा। जबकि इसके लिए टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछाला जाएगा।
टीवी पर कहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण?
मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स 5 चैनल पर होगा।
कहां देख सकते हैं मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?
दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच या उससे जुड़ी सारी अपडेट आप इंडिया टीवी की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।
दोनों टीमें:
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, सैम बिलिंग्स, सैम कुरैन, लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, जेम्स विंस, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड