Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs ENG, 1st ODI: कमिंस पहली बार संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया की कमान, इंग्लैंड से भिड़ंत आज, कब, कहां और कैसे देखें पहला वनडे

AUS vs ENG, 1st ODI: कमिंस पहली बार संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया की कमान, इंग्लैंड से भिड़ंत आज, कब, कहां और कैसे देखें पहला वनडे

AUS vs ENG, 1st ODI: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी तीन मैचों की वनडे सीरीज।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: November 17, 2022 7:01 IST
AUS ve eng- India TV Hindi
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

AUS vs ENG, 1st ODI LIVE STREAMING: टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद अब सभी टीमें भारत में अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में लग चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया में टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इंग्लैंड की टीम का अगला मिशन गुरुवार से शुरू हो रहा है। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम अब ऑस्ट्रेलिया से उसी के घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच 50-50 ओवर के इस मुकाबले में वर्ल्ड कप सुपर लीग के अंक भी दांव पर होंगे जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलीफाई करने के लिहाज से अहम होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली बार पैट कमिंस कप्तानी करते नजर आएंगे तो वहीं इंग्लैंड की कमान बटलर के पास होगी। आरोन फिंच के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार वनडे मुकाबला खेलेगी और ऐसे में टीम के नए कप्तान बनाए गए कमिंस पर सभी की नजरें होंगी। आइए जानते हैं कि इन दोनों चिर-प्रतिद्वंदी टीमों के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले और प्रसारण से जुड़ी अहम जानकारियां...

कब खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 17 नवंबर (गुरुवार) को खेला जाएगा।

कहां होगी दोनों टीमों की भिड़ंत?

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 8:50 में शुरू होगा। जबकि इसके लिए टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछाला जाएगा।

टीवी पर कहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण?

मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा।

कहां देख सकते हैं मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?

दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच या उससे जुड़ी सारी अपडेट आप इंडिया टीवी की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।

दोनों टीमें:

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, सैम बिलिंग्स, सैम कुरैन, लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, जेम्स विंस, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement